मप्र में पहले 4 घंटे में 29.48 प्रतिशत मतदान (लीड-2)

Follow न्यूज्ड On  

भोपाल, 19 मई (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और मध्य प्रदेश में चौथे चरण के तहत आज आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है। पहले चार घंटे में 11 बजे तक 29.48 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं। छह स्थानों पर विभिन्न समस्याओं को लेकर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने संवाददाताओं को बताया, “राज्य में शांति पूर्वक मतदान जारी है। आगर मालवा जिले में एक स्थान और मंदसौर में पांच स्थानों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। मतदाताओं को मतदान के लिए समझाया जा रहा है। वहीं, दो कर्मचारियों की हृदयाघात के चलते मौत हो गई।”

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, मतदान से पहले गड़बड़ी के चलते कुल मशीनों की लगभग आधा प्रतिशत मशीनों को बदला गया। पहले तीन घंटों में 10 बजे तक 13.19 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। झाबुआ के एक मतदान केंद्र पर झगड़े की सूचना मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार, पहले चार घंटे में 11 बजे तक 29.48 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। देवास संसदीय क्षेत्र में 34.61 प्रतिशत, उज्जैन में 29.35 प्रतिशत, मंदसौर में 32.78 प्रतिशत, रतलाम में 29.53 प्रतिशत, धार में 31.01, इंदौर में 23.40, खरगोन में 29.10 प्रतिशत, खंडवा में 29.10 और खरगोन में 28.20 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे।

राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों धार, खरगोन, झाबुआ, उज्जैन, देवास, इंदौर, मंदसौर और खंडवा में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। इस चरण में कुल एक करोड़ 49 लाख 13 हजार 890 मतदाता कुल 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 76 पुरुष एवं छह महिला उम्मीदवार हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, आज मतदान करने वाले मतदाताओं में 76 लाख 15 हजार 610 पुरुष, 72 लाख 86 हजार 594 महिला एवं 484 अन्य मतदाता हैं। इस चरण के आठ संसदीय क्षेत्रों में कुल 18 हजार 413 मतदान केद्रों पर मतदान हो रहा है।

सभी आठों ससंदीय क्षेत्रों में भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया और छह बजे तक चलेगा।

इंदौर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के शंकर लालवानी का मुकाबला कांग्रेस के पंकज संघवी से है। खंडवा में भाजपा के नंदकुमार सिंह चैहान के सामने कांग्रेस के अरुण यादव हैं। झाबुआ में कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया का मुकाबला भाजपा के जी एस डामोर से है।

इसी तरह उज्जैन में कांग्रेस के बाबू लाल मालवीय के सामने भाजपा के अनिल फिरोजिया हैं। मंदसौर में कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन का मुकाबला भाजपा के सुधीर गुप्ता से है। देवास में कांग्रेस के प्रहलाद टिपानिया और भाजपा के महेंद्र सोलंकी आमने-सामने हैं। धार में भाजपा ने छत्तर सिंह दरबार और कांग्रेस ने गिरवल दिनेश को चुनावी मैदान में उतारा है। खरगोन से भाजपा ने गजेंद्र पटेल और कांग्रेस ने गोविंद मुजाल्दा को मैदान में उतारा है।

राज्य में 29 संसदीय क्षेत्र हैं। पहले तीन चरण में 21 संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो चुका है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022