मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामले का आरोपी पटियाला जेल भेजा जाएगा

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर आश्रय गृह दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को बिहार के भागलपुर जेल से पटियाला जेल स्थांतरित करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने ठाकुर को पंजाब के उच्च सुरक्षा वाले जेल में भेजे जाने का आदेश दिया, जबकि बचाव पक्ष के वकील ने ठाकुर को दिल्ली भेजे जाने का आग्रह किया।

न्यायमूर्ति लोकुर ने कहा, “नहीं, नहीं दिल्ली पहले से ही प्रदूषित(बहुत भीड़) है।”

अदालत ने अन्य आरोपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री मंजू वर्मा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किए जाने पर भी असंतोष जताया।

न्यायमूर्ति लोकुर ने राज्य की तरफ से पेश वरिष्ठ वकील रंजीत कुमार की सारी दलीलों को खारिज करते हुए कहा, “उनकी जमानत नौ अक्टूबर को खारिज हो चुकी है। आपने उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया है..क्योंकि वह कैबिनेट मंत्री थीं। कोई भी उन्हें ढूंढ़ नहीं सका। उन्हें क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया।”

मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायमूर्ति लोकुर ने कहा, “‘इन लड़कियों को मादक पदार्थ दिए गए थे’ और ‘एक व्यक्ति को बिना खिड़की के चार तल्ले की इमारत बनाने की इजाजत दी गई’।”

वरिष्ठ वकील कुमार ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह ‘बचाव के योग्य नहीं है’।

उन्होंने कहा, “अधिकारी इस बात को देख रहे हैं कि कैसे इस इमारत का निर्माण हुआ, किसने योजना को स्वीकृत दी और क्यों इसे ढहा नहीं दिया जाना चाहिए।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022