रिपब्लिक टीवी चीफ अर्णब गोस्वामी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज किया एक और FIR, ये है मामला

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई पुलिस ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्णब गोस्वामी के खिलाफ एक और प्राथमिकी दर्ज की है। अर्णब गोस्वामी के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने पिछले महीने अपने टीवी शो के दौरान मुस्लिमों के खिलाफ नफरत पैदा करने की कोशिश करने की। मुंबई पुलिस से यह शिकायत रज़ा एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के सचिव इरफ़ान अबुबकर शेख ने की है।

हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के मुताबिक, दक्षिण मुंबई के नल बाजार के निवासी शेख ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अर्णब गोस्वामी और उनका चैनल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे थे और इसके लिए उन्होंने बांद्रा स्टेशन के पास स्थित एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसका 14 अप्रैल को यहाँ हुए प्रवासी मजदूरों के विरोध से कोई मतलब नहीं था।

शेख ने पुलिस से अपनी शिकायत में कहा, “लॉक डाउन के दौरान बांद्रा स्टेशन के पास प्रवासी मजदूरों के जमा होने से यहाँ स्थित इस मस्जिद का कोई संबंध नहीं था। बस इतनी सी बात थी कि मस्जिद के पास खुला स्थान होने के चलते प्रवासी मजदूर यहाँ एकत्र हुए थे। लेकिन अर्णब ने शहर में सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने के उद्देश्य से इस मुद्दे को मस्जिद से जोड़कर हाईलाइट कर दिया।”

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी से एक अन्य मामले में 12 घंटे तक पूछताछ की थी। 16 अप्रैल को महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो साधुओं समेत तीन व्यक्तियों की लिंचिंग के संबंध में शीर्ष कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी के लिए उन्हें मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद आज अर्णब पर फिर से एक एफआईआर दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि अर्णब गोस्वामी पर दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया था। अर्णब गोस्वामी ने उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ता बताते हुए आरोप लगाया था कि जब वह अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे थे तो उन्होंने कथित तौर पर गाड़ी की खिड़की को तोड़ने की कोशिश की थी।

वहीं, रिपब्लिक टीवी ने इस मामले में “गहरी निराशा” व्यक्त करते हुए कहा कि गोस्वामी के अनुरोध के बावजूद, कथित हमलावरों को मुंबई की अदालत ने 15,000 रुपये की जमानत पर रिहा कर दिया था। चैनल ने गोस्वामी पर हमले को “एक पूर्व-नियोजित कांग्रेस साजिश” करार दिया और आरोप लगाया कि “पुलिस ने साजिश का मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया है”।


मुंबई पुलिस ने अर्णब गोस्वामी को भेजी नोटिस, सोनिया गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के प्रयोग का है आरोप

रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्णब गोस्वामी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में केस दर्ज

This post was last modified on May 3, 2020 9:32 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022