नसीरुद्दीन शाह: समय के साथ बढ़ती गई चमक, जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी 10 बड़ी बातें

Follow न्यूज्ड On  

नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) सिनेमा जगत के उन सितारों में से एक हैं, जिनकी चमक समय के साथ लगातार बढ़ती ही गई। उनका थियेटर से लेकर फिल्‍मों तक का सफर लाजवाब रहा है। आज ( 20 जुलाई) को इस बेमिसाल एक्टर का जन्मदिन है। उन्‍होंने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत साल 1975 में आई फिल्‍म ‘निशांत’ से की थी। ‘निशांत’, ‘आक्रोश’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘अर्ध सत्य’, ‘कथा’, ‘मंडी’, ‘त्रिकाल’, ‘ए वेडनेसडे’ जैसी हिट फिल्में देने वाले इस एक्टर के बारे में आईए जानते हैं कुछ खास बातें:

1. नसीरुद्दीन शाह का जन्म 20 जुलाई, 1950 को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुआ था।

2. नसीरुद्दीन शाह ने 18 साल की उम्र में राज कपूर और हेमा मालिनी की फिल्म ‘सपनो के सौदागर’ में काम किया था लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले उनका सीन एडिट कर दिया गया था।

3. नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी ने अपने करियर की शुरुआत लगभग एक साथ ही की थी. दोनों ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में एक साथ एक्टिंग भी सीखी थी। नसीरुद्दीन ने मुख्यरूप से साल 1980 में आई फिल्म ‘हम पांच’ से काम करना शुरू कर दिया था।

4. नसीरुद्दीन शाह की पहली शादी परवीन मुराद (मनारा सिकरी) से हुई और उनकी एक बेटी हीबा शाह हैं, वहीं नसीर साब की दूसरी शादी रत्ना पाठक से हुई और इनके 2 बेटे इमाद शाह और विवान शाह हैं।

5. नसीरुद्दीन शाह के ससुर ‘बलदेव पाठक’ अपने जमाने के मशहूर दर्जी हुआ करते थे और वो सुपर स्टार राजेश खन्ना के कपड़े भी सिला करते थे।

6. फिल्म ‘प्रेम अगन’ में फिरोज खान ने अपने बेटे फरदीन खान के पिता के रोल के लिए नसीर साब को अप्रोच किया था लेकिन नसीर साब ने वह रोल करने से मना कर दिया क्योंकि नसीरुद्दीन शाह एक चैलेंजिंग रोल की चाहत रखते थे फिर आखिरकार फिरोज खान ने नसीर साब को गले लगाकर कहा, ‘मैं आपकी भावनाओ को समझ सकता हूं।’

7. फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) की कैंटीन में पढ़ाई के दौरान नसीर साहब के दोस्त और सहपाठी राजेंद्र जसपाल ने उन्हें चाकू मारने की कोशिश की थी क्योंकि राजेंद्र को लगता था की जो फिल्में नसीर कर रहे हैं, वो उन्हें मिलनी चाहिए थी।

8. नसीरुद्दीन शाह को पहले ‘परिंदा’ फिल्म में नाना पाटेकर के किरदार के लिए लिया जाने वाला था। लेकिन बात बन नहीं पाई।

9. नसीरुद्दीन शाह के नाम 4 बड़े अवार्ड शामिल हैं, जिनमें नेशनल अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड, पद्मश्री और पद्म भूषण शामिल हैं।

10. नसीरुद्दीन शाह को फिल्म ‘स्पर्श’, ‘पार’ और ‘इकबाल’ फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।


नसीरुद्दीन ने किया उस दिन को याद जब दुआओं के प्रति मनोभाव बदला था

नसीरुद्दीन शाह के खराब स्वास्थ्य की खबर झूठी, भाई-बेटे ने कहा स्वस्थ हैं अभिनेता

This post was last modified on July 20, 2020 12:54 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022