Sacred Games 3 की कहानी को लेकर नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी ने किया चौकाने वाला खुलासा

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स (Netflix) की लोकप्रिय वेब सीरीज (Web series) Sacred Games के तीसरे सीजन को लेकर अकसर कयास लगते रहे हैं। अब इस पर सीरीज का हिस्सा रहे एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Actor nawazuddin siddiqui) ने बड़ी जानकारी दी है। एक्टर का कहना है कि इस सीरीज के तीसरे सीजन के आने की अब कोई संभावना नहीं है। नवाजुद्दीन ने Spotboye से बातचीत में कहा कि विक्रम चंद्रा (Vikram Chandra) के उपन्यास में जो कुछ भी था, वह कहा जा चुका है। अब कुछ भी बचा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज को जबरदस्त लोकप्रियता मिली है और विदेशों में भी लोग इसके बारे में चर्चा कर रहे हैं।

एक घटना का जिक्र करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि इसे विश्व स्तर पर पहचान मिली है। यहां तक कि मैं जब तनीषा चटर्जी (Tannishtha Chatterjee) की फिल्म की शूटिंग के लिए रोम गया था तो लोग वहां भी मुझसे इसके बारे में पूछ रहे थे। इसलिए हमें लगा कि हमें इसे आगे बढ़ाना चाहिए और फिर हम दूसरा सीजन लेकर आए। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया है कि दूसरा सीजन पहले के मुकाबले कमजोर रहा है। उन्होंने कहा कि पहले सीजन में जितनी गंभीरता के साथ काम हुआ था, उतना दूसरे सीजन में नहीं हुआ। मैं मानता हूं कि इस सीरीज के दूसरे सीजन ने निराश किया है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कहा कि इस वेब सीरीज में उनके कैरेक्टर और डायलॉग्स को लोगों ने काफी पसंद किया था। हालांकि वह कहते हैं कि मेरे जिन डायलॉग्स को चर्चा मिली है, उसके लिए मैं खुद क्रेडिट नहीं लेना चाहता। मैंने उन्हें नहीं लिखा था। भारत में लोग किसी भी डायलॉग को बोलने के लिए एक्टर को क्रेडिट देते हैं। लेकिन असल में यह उनकी मेहनत नहीं होती।

उन्होंने कहा कि यश चोपड़ा (Yash Chopra) की फिल्म ‘दीवार’ में शशि कपूर साहब (Shashi Kapoor sir) ने एक लाइन बोली थी कि मेरे पास मां है। यह डायलॉग काफी पॉप्युलर हुआ था, लेकिन इसे लिखा सलीम-जावेद (Salim-javed) ने था। इसलिए क्रेडिट उन्हें ही दिया जाना चाहिए। बता दें कि हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा था कि 2020 का साल उनके लिए काफी अच्छा रहा है और उन्हें इस साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई अच्छे मौके मिले हैं और उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने सराहा है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022