Android के लिए WhatsApp का नया अपडेट, यूजर्स को मिलेगा लगातार ऑडियो मैसेज चलाने का फीचर

Follow न्यूज्ड On  

व्हाट्सएप (WhatsApp) ने एंड्रॉइड (Android) के लिए नया अपडेट जारी किया है, जिसमें यूजर्स को लगातार ऑडियो मैसेज (Voice Massage) चलाने की सुविधा मिलेगी। इस अपडेट को इसी साल मार्च महीने में एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.19.86 के लिए शुरू किया गया था। अब यह अपडेट एंड्राइड के लिए  WhatsApp के 2.19.150 वर्जन में एक स्थिर अपडेट के रूप में उपलब्ध है।

इस अपडेट में WhatsApp के यूजर्स किसी के द्वारा भेजे गए वॉइस मैसेज को बिना किसी प्ले बटन पर क्लिक करे सुन पाएंगे। दरअसल, WhatsApp खुद यूजर्स के लिए इन वॉइस मैसेज को प्ले करेगा, जिसके चलते यूजर्स को हर एक मैसेज के प्ले बटन पर क्लिक नहीं करना पड़ेगा। WhatsApp का यह अपडेट लगातार कई वॉयस मैसेज सुनने में आसानी करेगी।

जैसा कि बताया गया है, यह फीचर WhatsApp के एंड्रॉइड वर्जन 2.19.150 के लेटेस्ट स्टेबल अपडेट का हिस्सा है। इस नए अपडेट का फायदा उठाने के लिए WhatsApp यूजर्स को अपने WhatsApp को अपडेट करना पड़ेगा इस अपडेट में CVE-2019-3568 वल्नरेबिलिटी के लिए पैच भी शामिल है।

मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर बेशक लगातार वॉइस मैसेज चलाने की फीचर आ गया है, फिर भी बीटा टेस्टिंग में स्पॉट किए गए कई अन्य फीचर्स हैं जो अभी तक बीटा वर्जन पर नहीं आए हैं। इनमें WhatsApp स्टेटस को फेसबुक स्टोरी में शेयर करने की सुविधा, ऐप में रिवर्स इमेज सर्च, क्यूआर कोड (QR Code) के जरिए शेयर कॉन्टैक्ट आदि शामिल हैं।

WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे प्रतीक्षित (Anticipated) फीचर्स में डार्क मोड (Dark Mode) है, जिसे WhatsApp नाइट मोड (Night Mode) कह रहा है। Google ने हाल ही में एंड्रॉइड के लिए डार्क मोड की घोषणा की। अन्य ऐप जैसे ट्विटर और यूट्यूब पहले से ही डार्क मोड का फीचर देते हैं, जहां यूजर्स ऐप की सेटिंग्स में जा कर ऐप की पृष्ठभूमि को काला कर सकते हैं। इन सब के अलावा, WhatsApp ने हाल ही में बताया था कि 2020 तक ऐप के स्टेटस टैब में एड का फीचर दिया जाएगा, जो इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए प्राथमिक मुद्रीकरण (monetisation) मोड होगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022