CRPF कॉन्स्टेबल खुशबू चौहान को असम रायफल्स के जवान बलवान सिंह का जवाब

Follow न्यूज्ड On  

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया और समाज के अन्य हिस्सों में CRPF कॉन्स्टेबल खुशबू चौहान (Khushboo Chauhan) के भाषण ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। खुशबू चौहान ने यह भाषण राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) द्वारा 27 सितंबर को मानवाधिकार विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में दिया था।

उनके भाषण पर एक बहस भी हुई, किसी ने तारीफ की और किसी ने आलोचना। बाद में CRPF को भी इसपर सफाई देनी पड़ी। अब इसी प्रतियोगिता में दिया गए एक और भाषण का वीडियो सामने आया है, जिसमें असम रायफल्स में रायफलमैन बलवान सिंह (Rifleman Balwan Singh Assam Rifles) भी इसी मुद्दे पर बोल रहे हैं। लेकिन उनके तर्क पूरी तरह से अलग हैं और अपने संबोधन में कहा कि बहादुरी किसी को मारने में नहीं बल्कि बचाने में है।

सोशल मीडिया पर बलवान सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बलवान सिंह ने अपने भाषण में मानवाधिकार नियमों का पालन किए जाने की वकालत की है। अपने संबोधन में बलवान सिंह कहते हैं कि कहा जाता है कि मानवाधिकारों का अनुपालन कर पाना असंभव है, लेकिन आम लोगों के अधिकारों की रक्षा आखिर करेगा कौन?

बम-बंदूक से शांति नहीं आ सकती, कश्मीर-छत्तीसगढ़ हैं उदाहरण

असम रायफल्स के जवान ने अपने भाषण में उत्तर-पूर्व में फर्जी मुठभेड़, देश भर में पुलिस फायरिंग और कश्मीर-छत्तीसगढ़ की बात की। उन्होंने कहा कि 2000 से लेकर 2012 तक मणिपुर में पुलिस-सुरक्षाबलों के बीच 1000 फर्जी मुठभेड़ दर्ज हुईं। 2016 में देश भर में पुलिस फायरिंग में 92 नागरिक मारे गए, लाठीचार्ज में भी कई लोगों की मौत हुई। बहादुरी किसी को मारने में नहीं बचाने में होती है। अगर बम-बंदूक के दम पर शांति स्थापित होती तो कश्मीर-छत्तीसगढ़ में शांति हो गई होती।

जवान बलवान सिंह ने अपनी स्पीच में कहा कि क्रोध को क्रोध से नहीं प्यार से जीता जाता है, अब्राहम लिंकन ने भी गृह युद्ध खत्म करने के लिए दुश्मन को प्यार से जीतने की बात कही थी। असली जंग लोगों के दिल में लड़ी जाती है, इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन कर नहीं बल्कि इनका सम्मान करके जीता जा सकता है। क्योंकि जहां मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है वहां ही पान सिंह तोमर को डाकू बनना पड़ता है।

This post was last modified on October 9, 2019 4:08 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022