UP: नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण निलंबित, 14 IPS अफसरों का तबादला

Follow न्यूज्ड On  

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्धनगर जिले (नोएडा) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण (SSP Vaibhav Krishna) को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार ने वैभव कृष्ण को सरकारी दस्तावेज लीक करने के मामले में निलंबित किया है।

इसके अलावा गाजियाबाद के एसएसपी (Ghaziabad SSP) सुधीर सिंह, रामपुर के एसपी (Rampur SSP) अजय पाल शर्मा, सुल्तानपुर के एसपी (Sultanpur SP) हिमांशु कुमार समेत 14 आईपीएस अफसरों (IPS Officers) के भी तबादले हुए हैं। कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है। कलानिधी नैथानी अभी तक लखनऊ के एसएसपी थे।

वैभव कृष्ण द्वारा उत्तर प्रदेश के आईपीएस (IPS) अफसरों पर लगाए गए भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोपों और उनके वायरल वीडियो केस (Viral Video Case) मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व डीजीपी ओपी सिंह के साथ बैठक की। लखनऊ के लोकभवन में हुए इस बैठक में मुख्यमंत्री ने मामले के संबंध में पूरी रिपोर्ट तलब की।

बता दें कि पिछले दिनों गौतम बुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण (Vaibhav Krishna) के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसे लेकर वैभव कृष्ण ने नोएडा के सेक्टर-20 थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि ऐसा करने के पीछे उन्हें बदनाम करने की साजिश है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके द्वारा की गई कार्रवाई से परेशान कुछ सफेदपोश लोग ऐसी साजिश रच रहे हैं। उन्होंने लोगों से वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड न करने की हिदायत भी दी थी। इस संबंध में नोएडा के सेक्टर-20 थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

वैभव कृष्ण के कथित वीडियो वायरल होने के बाद वैभव कृष्ण द्वारा शासन को भेजा गया गोपनीय पत्र भी लीक हो गया था। पत्र में पांच आइपीएस अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए थे। पत्र लीक होने से सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा था कि गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण से गोपनीय पत्र लीक करने के लिए स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात कही थी। इसके बाद आइजी मेरठ रेंज आलोक सिंह ने वैभव कृष्ण को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया था। इसके बाद प्रकरण से जुड़े अफसरों को लेकर सरकार ने ये कार्रवाई की है।


UP: नोएडा SSP ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा विस्फोटक पत्र, 5 IPS ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट में शामिल

This post was last modified on January 9, 2020 5:16 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022