UP: नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण निलंबित, 14 IPS अफसरों का तबादला

  • Follow Newsd Hindi On  
नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण निलंबित

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्धनगर जिले (नोएडा) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) वैभव कृष्ण (SSP Vaibhav Krishna) को निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, योगी सरकार ने वैभव कृष्ण को सरकारी दस्तावेज लीक करने के मामले में निलंबित किया है।

इसके अलावा गाजियाबाद के एसएसपी (Ghaziabad SSP) सुधीर सिंह, रामपुर के एसपी (Rampur SSP) अजय पाल शर्मा, सुल्तानपुर के एसपी (Sultanpur SP) हिमांशु कुमार समेत 14 आईपीएस अफसरों (IPS Officers) के भी तबादले हुए हैं। कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है। कलानिधी नैथानी अभी तक लखनऊ के एसएसपी थे।


वैभव कृष्ण द्वारा उत्तर प्रदेश के आईपीएस (IPS) अफसरों पर लगाए गए भ्रष्टाचार (Corruption) के आरोपों और उनके वायरल वीडियो केस (Viral Video Case) मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुरुवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी व डीजीपी ओपी सिंह के साथ बैठक की। लखनऊ के लोकभवन में हुए इस बैठक में मुख्यमंत्री ने मामले के संबंध में पूरी रिपोर्ट तलब की।

बता दें कि पिछले दिनों गौतम बुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण (Vaibhav Krishna) के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इसे लेकर वैभव कृष्ण ने नोएडा के सेक्टर-20 थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि ऐसा करने के पीछे उन्हें बदनाम करने की साजिश है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके द्वारा की गई कार्रवाई से परेशान कुछ सफेदपोश लोग ऐसी साजिश रच रहे हैं। उन्होंने लोगों से वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर फॉरवर्ड न करने की हिदायत भी दी थी। इस संबंध में नोएडा के सेक्टर-20 थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

वैभव कृष्ण के कथित वीडियो वायरल होने के बाद वैभव कृष्ण द्वारा शासन को भेजा गया गोपनीय पत्र भी लीक हो गया था। पत्र में पांच आइपीएस अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए थे। पत्र लीक होने से सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा था कि गौतमबुद्धनगर के एसएसपी वैभव कृष्ण से गोपनीय पत्र लीक करने के लिए स्पष्टीकरण मांगे जाने की बात कही थी। इसके बाद आइजी मेरठ रेंज आलोक सिंह ने वैभव कृष्ण को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया था। इसके बाद प्रकरण से जुड़े अफसरों को लेकर सरकार ने ये कार्रवाई की है।



UP: नोएडा SSP ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा विस्फोटक पत्र, 5 IPS ट्रांसफर-पोस्टिंग रैकेट में शामिल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)