सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने के चलते गुरुग्राम सब्जी मंडी में ऑड-ईवन लागू, अब खरीदारी करने का समय सुबह 9 बजे तक

Follow न्यूज्ड On  

पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस महामारी ने कई लोगों की जान ले ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। हालांकि ऐसी कई खबरों सामने आई हैं जब लोग इसका उल्लंघन करते हुए पाए गए। ऐसे ही हरियाणा के गुरुग्राम में लॉकडाउन का पालन नहीं हो रहा था।

इसी को देखते हुए गुरुग्राम (Gurugram) के एसडीएम (SDM) जितेंद्र कुमार ने बुधवार (9 अप्रैल) को खांडसा रोड स्थित नई सब्जी मंडी का दौरा किया यहां पर उन्होंने नियमों लॉकडाउन (Lockdown) करने वाले लोगों पर 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही उन्होंने नई सब्जी मंडी, खांडसा रोड के दुकानदारों व थोक विक्रेताओं के लिए 9 अप्रैल से ऑड-ईवन फॉर्मूला की शुरुआत करने के आदेश दिए।


रिपोर्ट के मुताबिक, एसडीएम ने सभी पटरीवालों व थोक विक्रेताओं व दुकानदारों के लिए आदेश जारी किए हैं कि गुरुवार 9 अप्रैल से ऑड नंबर की तारीख को ऑड नंबर की दुकान तथा ईवन नंबर की तारीख को ईवन नंबर की दुकानें ही खुलेंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह जरूरी है कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए और लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आएं।

उन्होंने कहा कि दुकानदार व विक्रेता इन आदेशों की पालना सुनिश्चित करें। आदेशों की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

आज नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन पर 4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने कहा कि खांडसा मंडी के एंट्री तथा एग्जिट प्वॉइंट पर बैरिकेडिंग लगाई जाएगी। एसडीएम ने कहा कि खांडसा मंडी में सब्जी व फलों की थोक बिक्री का समय सुबह 9:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। उसके बाद मंडी के गेट बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि खांडसा सब्जी मंडी में रिटेल अर्थात फुटकर बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि शहर व गांव में फल-सब्जी की दुकान चलाने वाले तथा घूम-घूम कर सब्जी व फलों की बिक्री करने वाले ही खांडसा सब्जी मंडी से फल व सब्जी खरीद सकते हैं, व्यक्तिगत घरेलू खरीददार मंडी में ना आएं। उन्होंने खांडसा सब्जी मंडी में आने वाले सभी लोगों व दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे सब्जी व फलों की खरीददारी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन करें।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022