पाकिस्तान : सिंध प्रांत में 80 हजार मास्क जब्त

Follow न्यूज्ड On  

कराची, 29 फरवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने मुनाफाखोरी पर लगाम लगाने के लिए 80 हजार मास्क की एक खेप जब्त की। पुलिस को विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों द्वारा जमाखोरी की शिकायतें मिल रही हैं। इसी पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाई करनी शुरू की है। डॉन न्यूज के अनुसार, देश में कोरोनावायरस संक्रमण के दो मामले सामने आने के बाद से मास्क की कीमतों में अचानक से उछाल आ गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को पोर्ट कासिम में छापेमारी कर एन95 कैटेगॉरी के मास्क को जब्त किया। यह खेप यहां आने के लिए अधिकारियों से अनुमति मिलने की प्रतीक्षा में थी।

इससे पहले, सिंध ड्रग इंस्पेक्टरों ने शहर में कच्ची गली के नाम से चर्चित दवा के थोक बाजार में छापा मारा। यहां वे किसी भी मुनाफाखोर या जमाखोरी के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर सके और खाली हाथ लौट गए।

डॉन न्यूज ने चीफ ड्रग इंस्पेक्टर शोएब अंसारी के हवाले से कहा, “80 हजार एन95 कैटेगॉरी के मास्क की खेप को हमने जब्त कर लिया है।”

उन्होंने आगे स्पष्ट करते हुए कहा, “मास्क आयात करने वाली कंपनी यह साबित करना होगा कि खेप के आयात में कोई अवैध तरीका नहीं अपनाया गया। कंपनी को यह भी बताना होगा कि सभी निर्धारित नियमों व विनियमों का पालन करते हुए इन मास्क को लेकर यहां आई है।”

अधिकारी ने कहा कि अगर सभी दस्तावेज वैध पाए गए तो कंपनी को मास्क की कीमत चुका दी जाएगी। सरकार इस मास्क को सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराएगी जहां मास्क की किल्लत है।

कोरोनोवायरस की रिपोर्ट के बाद हाल ही में मास्क की कमी के बीच सिंध सरकार ने अस्पतालों में मास्क उपलब्ध कराने के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए इसके व्यापार को नियंत्रित करने का निर्णय लिया है, जिससे मुनाफाखोरी पर लगाम लगाया जा सके। अधिकारियों ने कहा कि इसी क्रम में खेप को जब्त किया गया है, ताकि उचित मूल्य के अनुसार अस्पतालों में इसे वितरित किया जा सके।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022