बिहार में अब पासपोर्ट वेरिफिकेशन होगा आसान, इस एप के जरिए घर बैठे हो जाएगा काम

Follow न्यूज्ड On  

बिहार में आम लोगों के लिए पासपोर्ट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। इसके लिए अब लोगों को थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

अब इसके लिए ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। अब सभी थानों में एक टैब और विशेष तरह का एप्लिकेशन अपलोड कर के दिया गया है। इस एप का नाम है एम-पासपोर्ट वेरिफिकेशन एप। इस एप का लोकार्पण गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और नये डीजीपी एसके सिंघल ने किया।

पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के सभागार में में इस एप को लॉन्च किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने यह जानकारी दी कि राज्य के एक हजार 308 थानों में इस विशेष टैब को मुहैया करा दिया गया है। पुलिसकर्मियों को इसके इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी कुछ वक्त के लिए अतिथि के रूप में मौजूद थे।

इस एप के जरिए पुलिस पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होगी। आवेदकों की पहचान, नागरिकता और उसके आपराधिक इतिहास का इसके जरिए पता लगाया जायेगा। यह विदेश मंत्रालय का एक प्रोजेक्ट है।

इओयू के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने इस एप के बारे में कहा कि, “इस एप के माध्यम से थानों के सत्यापन अधिकारी डिजिटल तरीके से आवेदकों के फोटो और पुलिस सत्यापन रिपोर्ट भेज सकेंगे। इसके जरिये व्यक्तिगत विवरण फॉर्म को डाउनलोड करना तथा प्रिंट करने का कोई झंझट नहीं होगा। सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जायेगी।

 

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि 2015 में बिहार पुलिस को पासपोर्ट सत्यापन की प्रक्रिया को पूरी करने में 69 दिन लगते थे। फिर 2016 में यह घटकर 45 दिन, 2017 में 33 दिन, 2018 में 24 दिन और 2019 में यह 20 दिन हो गया, परंतु अब इस एप की मदद से कुछ दिनों में ही यह संपन्न हो जायेगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022