पीबीएल-5 : दूसरे सेमीफाइनल में आज आमने-सामने होंगे बेंगलुरू रैप्टर्स और पुणे 7 एसेस

Follow न्यूज्ड On  

हैदराबाद, 8 फरवरी (आईएएनएस)| स्टार स्पोर्ट्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) का पांचवां सीजन 18 दिनों के रोमांचक सफर के बाद अब नॉकआउट स्तर पर पहुंच चुका है। जहां जीएमसी बालायोगी स्टैट्स इंडोर स्टेडियम में आज पुणे 7 एसेस का सामना मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू रैप्टर्स से होना है। बहुप्रतिक्षित दूसरे सेमीफाइनल में दो ऐसी टीमों के बीच टक्कर होगी, जिनमें से एक ने खिताबी जीत का स्वाद चखा है और एक पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है। पुणे 7 एसेस बीते सीजन में बहुत कम अंतर से नॉकआउट से चूक गई थी लेकिन इस बार इस टीम ने हेंड्रा सेतियावान और चिराग शेट्टी के शानदार खेल की बदौलत शुरुआत से ही अपनी मंशा जाहिर कर दी थी।

अब इस टीम को ट्रॉफी से कम कुछ मंजूर नहीं होगा और इसका दारोमदार पुरुष युगल जोड़ीदार पर होगा, जो छह में से पांच मैच जीत चुकी है। युवा रितुपर्णा दास ने शानदार खेल दिखाते हुए वल्र्ड नम्बर-14 बेइवान झांग को हराया था और फिर मिशेल ली के खिलाफ भी जोरदार खेल दिखाया था। इसी तरह राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन क्रिस तथा गेब्रिएल एडकॉक ने भी पुणे के यहां तक के सफर में शानदार भूमिका निभाई है।

पुणे का सामना एक ऐसी टीम से होने जा रहा है, जिसने शुरुआत तो धीमी की थी लेकिन बाद में अपनी चमक दिखाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बेंगलुरू रैप्टर्स ने शानदार इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए खुद को लगातार दूसरी खिताब की दौड़ में बनाए रखा।

वल्र्ड नम्बर-2 ताए जू यिंग ने अपने सभी छह मैच जीते हैं जबकि वल्र्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले साई प्रणीत ने जीत की पटरी पर वापसी करते हुए अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। ब्राइस लेवेरदेज ओलंपिक रजत पदक विजेता चान पेंग सून के साथ शानदार खेल दिखा रहे हैं, ऐसे में पुणे के लिए सीजन-4 के चैम्पियंस को हरा पाना आसान नहीं होगा।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022