पोम्पियो, इराक के राष्ट्रपति ने सीरिया में तुर्की हमले पर चर्चा की

Follow न्यूज्ड On  

वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इराक के राष्ट्रपति बरहम सलीह से फोन पर बात कर उत्तर-पूर्वी सीरिया में चल रहे तुर्क सैन्य अभियान और इराक में वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। अमेरिकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विदेश विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने तुर्की के सैन्य अभियान पर चिंता व्यक्त की और कहा कि अंकारा को इसे तुरंत रोकने की जरूरत है।

यह फोन वार्ता सीरिया पर तुर्की के सैन्य अभियान के कारण अमेरिका द्वारा तुर्की पर प्रतिबंध लगाने के बाद हुई है। अमेरिका ने तुर्की के वरिष्ठ अधिकारियों को ब्लैक लिस्ट में डालने के साथ-साथ तुर्की के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक समझौते रद्द कर दिए और तुर्की से आने वाले स्टील पर आयात शुल्क में बढ़ोत्तरी कर दी है।

बयान के अनुसार, वार्ता के दौरान पोम्पियो ने इराक में हाल ही में हुई हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि मानवाधिकारों का उल्लंघन करने वालों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

सहील ने मंगलवार को इराकी जनता की मांग पर सुधार को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आवाह्न किया। उनके कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, उन्होंने चुनाव कानून में तत्काल संशोधन करने की जरूरत पर जोर दिया।

सलीह का बयान देश में बुरी दैनिक परिस्थितियों के विरोध में केंद्रीय और दक्षिणी इराक में कई शहरों में प्रदर्शनों के बाद आया है। इसके कारण देश में हिंसा और बिखराव की स्थिति दोबारा उत्पन्न हो गई है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022