पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव की हालत स्थिर (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

कोलकाता, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है। भट्टाचार्य को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद शुक्रवार रात यहां निजी अस्पताल वुडलैंड्स के इन्टेन्सिव केयर यूनिट (आईसीयू) में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, “वह गहन निगरानी में हैं। वह अब स्थिर हैं। उनका रक्तचाप स्थिर हो गया है। उन्हें सीने में संक्रमण है और वह एंटीबायोटिक पर हैं।”

अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद से भट्टाचार्य की हालत में सुधार हुआ है।

राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार रात को ही भट्टाचार्य से मुलाकात की।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अस्पताल में भट्टाचार्य के साथ लगभग 15 मिनट बिताए। धनखड़ ने कहा, “उन्होंने मुझसे बात की और मुझे धन्यवाद दिया। डॉक्टर उनकी बहुत अच्छी तरह से देखभाल कर रहे हैं।”

फेफड़ा संबंधी बीमारी क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मनेरी डिजीज (सीओपीडी) से पीड़ित 75 वर्षीय नेता का लंबे समय से पाम एवेन्यू स्थित आवास पर इलाज चल रहा था, लेकिन हालत बिगड़ने और रक्तचाप कम होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी हो गया।

भट्टाचार्य के इलाज के लिए सात सदस्यीय मेडिकल टीम बनाई गई है।

माकपा के पोलित ब्यूरो सदस्य मोहम्मद सलीम ने शुक्रवार रात अस्पताल में मीडियाकर्मियों से कहा, “कोई अफवाहें नहीं। वह ठीक हैं। उनकी हालत स्थिर है।”

2000-2011 के दौरान बंगाल के मुख्यमंत्री रहे भट्टाचार्य को सार्वजनिक रूप से आखिरी बार 3 फरवरी को देखा गया था, जब वह वाम मोर्चा द्वारा आयोजित एक रैली में भाग लेने के लिए ब्रिगेड परेड मैदान गए थे।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022