वोटिंग से 24 घंटे पहले चौतरफा घिरी BJP, राफेल से लेकर NaMo TV सब पर लगा झटका

Follow न्यूज्ड On  

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज कुछ घंटों का समय ही बचा हैं। हर बार की तरह इस बार भी दलों में आपसी आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिले। चुनाव आयोग के सामने आचार संहिता उल्लंघन के अनेक मामले आए लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार को कई झटके लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी को चुनाव आयोग ने कई मामलों में जवाब मांगा है तो वहीं मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा है। आइए नजर डालते हैं उन सभी ममलों पर फिलहाल जिन पर बीजेपी घिरती नजर आ रही है।

1.    NaMo TV पर होने वाले खर्च की जानकारी

चुनावों के ठीक कुछ दिन पहले आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बने NaMo TV पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है। NaMo TV पर विपक्ष पहले ही भारतीय जनता पार्टी को घेरता आ रहा है, क्योंकि इसके प्रसारण के लिए किसी की इजाजत नहीं ली गई थी। अब आयोग ने इसे एक राजनीतिक विज्ञापन माना है और भारतीय जनता पार्टी से इस पर होने वाले खर्च की जानकारी देनी की बात कही है। इतना ही नहीं इस चैनल पर चलने वाले सभी विज्ञापनों को पहले चुनाव आयोग की कमेटी को दिखाना होगा।

2.   दूरदर्शन से चुनाव आयोग ने मांगा जवाब

भारत के लोक सेवा प्रसारक दूरदर्शन ने 31 मार्च को भारतीय जनता पार्टी के ‘मैं भी चौकीदार’ कैंपेन को लाइव दिखाया था। इस पर आयोग ने उससे जवाब मांगा है। दूरदर्शन ने मैं भी चौकीदार कार्यक्रम को करीब 85 मिनट के लिए लाइव दिखाया था। चुनाव आयोग ने कहा है कि सरकारी चैनल को सभी पार्टियों को समान एयरटाइम कवरेज देना चाहिए।

3.   जांच एजेंसियों को छापेमारी से पहले इजाजत लेनी होगी

आयकर विभाग की छापेमारी चुनावी मुद्दा बन गई है। कांग्रेस नेताओं के करीबियों पर छापेमारी को लेकर चुनाव आयोग ने जांच एजेंसियों से कहा है कि वह इस तरह की छापेमारी से पहले हमसे इजाजत लें। मध्य प्रदेश में हुई छापेमारी की जानकारी भी EC को नहीं थी। बता दें कि विपक्ष आरोप लगा रहा है कि सरकार राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

4राफेल पर फिर गरमाया मुद्दा

राफेल विमान सौदा बीजेपी के गले की फांस बन गया है। इस मामले में कथित घोटाले को लेकर कांग्रेस पहले ही केंद्र सरकार को घेर रही थी। मामला अदालत तक पहुंचा तो सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में सरकार को राहत दी थी, लेकिन इस पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की गई। ये याचिका एक अखबार में छपे कुछ दस्तावेजों के आधार पर दाखिल की गई थी, जिसे अब अदालत ने स्वीकार कर लिया है। यानी राफेल पर एक बार फिर पूरी तरह से कार्रवाई हुई थी। पिछली सुनवाई में केंद्र सरकार पर कम दस्तावेज देने का आरोप लगा था।

This post was last modified on April 10, 2019 12:28 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022