पाकिस्तानी एक्ट्रेस की तस्वीर लगाकर फर्जी फेसबुक अकाउंट चलाता था रवि पुजार, सांप्रदायिक पोस्ट के चलते गिरफ्तार

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना महामारी के बीच सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों की बहार आ गई है। ऐसे ही फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर धार्मिक आधार पर नफरत फैलाने वाले युवक को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कबीर नगर का रहने वाला आरोपी रवि पुजार फेसबुक पर पाकिस्तानी मॉडल की तस्वीर लगाकर 8 महिलाओं के नाम से फर्जी अकाउंट चलाता था। रवि पुजार नाम के इस शातिर ने निशा जिंदल के नाम से फेसबुक आइडी बना रखी थी। अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह पर युवक पाकिस्तानी एक्ट्रेस की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहा था। फेसबुक पर 4 हजार से ज्यादा लोग इसकी फ्रेंड लिस्ट में जुड़े थे और 10 हजार से ज्यादा लोग इसे फॉलो करते थे।

रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की के नाम पर आईडी बनाने वाला रवि पुजार आईटी इंजीनियरिंग का छात्र था। साल 2012 से यह फर्जी आइडी चला कर रहा था। हैरानी की बात तो ये है कि छत्तीसगढ़ के कई राजनेता, पत्रकार और पढ़े-लिखे लोग इसकी फर्जी तस्वीरों को लाइक और कमेंट किया करते थे। आरोपी के फर्जी अकाउंट होने की शंका पर कई लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से इसकी शिकायत आ रही थी। बताया जा रहा था कि निशा जिंदल के नाम से चल रहे फेसबुक प्रोफाइल से बड़े-बड़े दावे कर लोगों को गुमराह किया जा रहा था। निशा जिंदल खुद को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन और आईएमएफ जैसी संस्थाओं से जुड़े होने की बात कही जा रही थी।

एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच करते हुए पुलिस ने फेसबुक से जानकारी मांगी, लेकिन हमें जब मदद नहीं मिली तो फिर हमारी साइबर टीम ने जाल बिछाया और आरोपी फंस गया। इसका आईपी एड्रेस ट्रैक करने के बाद हम लोगों ने जब इसे पकड़ा तो यह कोई महिला नहीं बल्कि रवि पुजार नामक एक पुरुष निकला।

पाकिस्तानी मॉडल की फोटो का करता था उपयोग

उन्होंने बताया कि रवि पुजार पिछले 8 साल से फेसबुक प्रोफाइल चला रहा था। वह पाकिस्तानी मॉडल मिरहा पाशा के हर एक फोटो उसके प्रोफाइल से उठाता था, और निशा जिंदल वाली प्रोफाइल पर डाल देता था। पाकिस्तानी एक्ट्रेस के घर के जो मेंबर है, उन सभी के आरोपी ने लोकल नाम दिए थे। इसने पूरा जाल बिछाया था, जिससे बहुत सारे लोगों को फंसा सके। ऐसा करके इसने करीब 4000 के आसपास फ्रेंड बना लिए। फेसबुक पर बहुत सारे लोगों से बातचीत करते रहता था। आरोपी ने इस हरकत में अपने परिवार के सदस्य को भी शामिल किया हुआ था और उनके भी फेसबुक प्रोफाइल फर्जी हैं।

2009 से इंजीनियरिंग में हो रहा फेल

पुलिस की तरफ से जारी जानकारी में बताया गया है कि रवि पुजार आईटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई साल 2009 से कर रहा है। युवक ने अब तक पढ़ाई पूरी नहीं की और हर बार फेल होता है। वह कबीर नगर के एमआईजी 68 फेज वन का रहने वाला है। एसएसपी ने बताया कि सिविल लाइन थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप को जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपी के बैंक अकाउंट को भी खंगाल रही है। इसने किसी से पैसा वगैरह लिया है या नहीं, इसकी भी जांच हो रही है। अब सोशल मीडिया में युवक को लेकर कई तरह के मजाक भरे पोस्ट भी वायरल हो रहे हैं।


अजब प्रेम की गजब कहानी: सिद्धार्थ ने संजना बनकर रवि से की दोस्ती, 3 साल में लगाया लाखों का चूना

This post was last modified on April 18, 2020 11:15 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022