लॉकडाउन: कोटा में फंसे बिहार के बच्चों ने किया प्रोटेस्ट, भड़काने के लिए कोचिंग संस्थानों के खिलाफ FIR

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना लॉकडाउन के बीच राजस्थान (Rajasthan) के कोचिंग हब कोटा (Kota) से बड़ी खबर आई हैं। यहां पर बिहार के रहने वाले बच्चे लॉकडाउन (Lockdown) के चलते जहां-तहां फंस गए हैं। जब बिहार सरकार (Bihar Government) ने बच्चों को वापस बुलाने से इंकार कर दिया तो इन्होंने बीती रात सड़क पर धरना-प्रदर्शन दिया। स्थानीय पुलिस (Local Police) ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस हॉस्टल भेज दिया। पुलिस को जांच में पता चला कि कुछ कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल के मालिकों ने बच्चों को उकसाया था, जिसके चलते बच्चों ने धारा 144 का उल्लंघन करते हुए विरोध-प्रदर्शन पर उतारू गए। पुलिस ने इन कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

कोटा में फंसे स्टूडेंट (Student) को वापस लाने के लिए अविभावकों ने न्यायालय का दरवाजा तक खटखटाया है। जिसपर सुनवाई चल रही है। उल्लेखनीय है कि एक तरफ जहां दूसरे राज्यों के बच्चे अपने घर वापस लौट चुके हैं वहीं बिहारी छात्रों की घर वापसी का रास्ता अब तक तय नहीं हो पाया है।  बिहारी छात्रों ने अपनी घर वापसी के लिए सड़क पर बैठकर अपने दर्द का इजहार किया था। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन भी किया और लगातार यह मांग करते रहे कि बिहार सरकार उन्हें घर वापस बुलाने का फैसला करे।

बच्चों का कहना है कि अगर सरकार कोई सुध नहीं लेती है तो अब उनके पास आखिरी विकल्प (last option) अपना जीवन छोड़ने का होगा। कोटा में फंसे बिहारी बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं।

आपको बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जब सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की थी उस दौरान भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने कोटा में फंसे बच्चों को वापल लाने का निर्णय केंद्र सरकार (Central Government) पर डाल दिया था। इस बिहार के मुख्यमंत्री का कहना है कि बहार से किसी को भी राज्य में नहीं आने दिया जाएगा।


नीतीश ने प्रधानमंत्री से सामने उठाया कोटा में फंसे छात्रों का मुद्दा

This post was last modified on April 28, 2020 4:14 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022