CBSE के बाद अब राजस्थान बोर्ड 10वीं की बाकी परीक्षाएं भी हो सकती हैं रद्द

Follow न्यूज्ड On  

देश में लगातार कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से एक तरफ जहां रोज सैकड़ों लोगों की मौत हो रही हैं वहीं, छात्रों की परीक्षाएं भी नहीं हो रही हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। हालांकि केंद्र सरकार भी देश की कई बड़ी प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर चुकी है।

इसके अलावा कई राज्यों ने भी कोरोना के चलते बोर्ड की शेष परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। कहा गया था कि कोरोना वायरस प्रभाव खत्म होने के बाद बाकी रह गई बोर्ड की परीक्षाओं का दोबारा संचालन किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड ने भी 10वीं बोर्ड की शेष परीक्षाएं स्थगित की थी। लेकिन अब कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के चलते राजस्थान बोर्ड की 10वीं क्लास की शेष परीक्षाएं रद्द हो सकती हैं।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने कहा है कि वे स्वयं सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं क्लास के शेष पेपर लेने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन इस मामले में अंतिम निर्णय सरकार को ही लेना है। 10वीं की सामाजिक विज्ञान और गणित की परीक्षा महामारी के कारण स्थगित की गई थी। अब 11 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करना संभव नहीं है। ऐसे में दोनों पेपर रद्द करने का प्रस्ताव उच्च स्तरीय समिति के समक्ष रखकर राज्य सरकार से अनुमोदन कराने पर विचार हो रहा है।

जानकारों का कहना है कि राजस्थान सरकार की ओर से इस संबंध में फैसला लिया गया, तो राजस्थान के 10 वीं के लगभग 11 लाख स्टूडेंट्स को इससे फायदा होगा। वहीं 12 वीं की बात करें, तो सरकार की ओर से 12 वीं के एग्जाम को कंडेक्ट करवाने के लिए प्रयास किए जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि मई के आखिर में स्टूडेंट्स के एग्जाम हो सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले मानव विकास संसाधन मंत्रालय (HRD) ने कोरोना वायरस के चलते देशभर की सीबीएसई10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द नहीं की जाएंगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022