CBSE के बाद अब राजस्थान बोर्ड 10वीं की बाकी परीक्षाएं भी हो सकती हैं रद्द

  • Follow Newsd Hindi On  
JEE Main 2021: भाषा से लेकर सिलेबस तक, जानें जेईई मेन परीक्षा में क्या हुए नए बदलाव

देश में लगातार कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से एक तरफ जहां रोज सैकड़ों लोगों की मौत हो रही हैं वहीं, छात्रों की परीक्षाएं भी नहीं हो रही हैं। जिससे छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। हालांकि केंद्र सरकार भी देश की कई बड़ी प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर चुकी है।

इसके अलावा कई राज्यों ने भी कोरोना के चलते बोर्ड की शेष परीक्षाएं स्थगित कर दी थी। कहा गया था कि कोरोना वायरस प्रभाव खत्म होने के बाद बाकी रह गई बोर्ड की परीक्षाओं का दोबारा संचालन किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड ने भी 10वीं बोर्ड की शेष परीक्षाएं स्थगित की थी। लेकिन अब कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के चलते राजस्थान बोर्ड की 10वीं क्लास की शेष परीक्षाएं रद्द हो सकती हैं।


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारौली ने कहा है कि वे स्वयं सीबीएसई की तर्ज पर 10वीं क्लास के शेष पेपर लेने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन इस मामले में अंतिम निर्णय सरकार को ही लेना है। 10वीं की सामाजिक विज्ञान और गणित की परीक्षा महामारी के कारण स्थगित की गई थी। अब 11 लाख परीक्षार्थियों की परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करना संभव नहीं है। ऐसे में दोनों पेपर रद्द करने का प्रस्ताव उच्च स्तरीय समिति के समक्ष रखकर राज्य सरकार से अनुमोदन कराने पर विचार हो रहा है।

जानकारों का कहना है कि राजस्थान सरकार की ओर से इस संबंध में फैसला लिया गया, तो राजस्थान के 10 वीं के लगभग 11 लाख स्टूडेंट्स को इससे फायदा होगा। वहीं 12 वीं की बात करें, तो सरकार की ओर से 12 वीं के एग्जाम को कंडेक्ट करवाने के लिए प्रयास किए जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि मई के आखिर में स्टूडेंट्स के एग्जाम हो सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले मानव विकास संसाधन मंत्रालय (HRD) ने कोरोना वायरस के चलते देशभर की सीबीएसई10वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया था। हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द नहीं की जाएंगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)