Rajasthan: 5 साल के बच्‍चे का ऑपरेशन हुआ तो चौंक गए डॉक्‍टर, भोजन की थैली से निकली 3 फीट लंबी सांप जैसी गांठ

Follow न्यूज्ड On  

राजस्‍थान के कोटा जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। बीते एक साल से 5 साल के बच्‍चे के पेट में पेट दर्द हो रहा था। उसका शरीर दिन पर दिन कमजोर होने लगा था।

जब हालात बिगड़ने लगे तो इस बच्‍चे का ऑपरेशन किया गया। जब इसका ऑपरेशन हुआ तो डॉक्‍टर हैरान रह गए। उस बच्चे के पेट से सांप की आकृति का धागे से बना करीब 3 फीट लंबा गुच्छा निकला।

पिछले एक साल से बूंदी जिले के हिंडोली में रहने वाले 5 साल के बच्‍चे को पेट दर्द और डकारें आने से दिक्कत हो रही थी। परिवार वालों ने कई बार डॉक्टरों को दिखाया। वह दवा लेकर ठीक हो जाता, पर वक्त के साथ वह कमजोर होता गया। और उसने खाना पीना बहुत कम कर दिया था।

जब हालात हद से ज्यादा बिगड़ने लगे तो बच्चे के पिता ने बूंदी में डॉक्‍टर वीएन माहेश्वरी को दिखाया। डॉक्टर ने जांच में पाया कि पेट में गांठ महसूस हो रही है। इसके बाद उन्‍होंने बच्‍चे को कोटा के वरिष्ठ शिशु शल्य चिकित्सक डॉक्‍टर समीर मेहता के पास रेफर कर दिया।

जब मेहता नर्सिंग होम में डॉक्‍टर समीर ने बच्‍चे का ऑपरेशन किया तो वह भी हैरान रह गए थे। भोजन की थैली से सांप जैसी एक आकृति का धागे से बना करीब तीन फीट लंबा गुच्छा निकला।

इसके बारे में डॉक्‍टर समीर ने बताया कि, यह बहुत दुर्लभ बीमारी होती है और मेडिकल भाषा में इसे रैपएंजेल सिन्ड्रोम कहते हैं। अधिकांश केस में मरीज़ खुद के बाल तोड़कर खाते हैं पर यह बच्‍चा कपड़े के धागे खाता था जो कि बहुत असामान्य था। डॉक्‍टर समीर के अनुसार उन्होंने ऐसा केस बीस साल में पहली बार देखा है। ऑपरेशन में बेहोशी की दवा देने वाले स्‍पेशलिस्‍ट डॉक्‍टर जेपी गुप्ता का इस ऑपरेशन में विशेष योगदान रहा। बच्‍चे को शिशु गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि, वह तीन-चार दिन बाद खाना-पीना शुरू कर सकता है। इस बीमारी को ट्रीकोबीज़ार भी कहा जाता है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022