राजस्थान: मजदूर के बेटे ने 12वीं में हासिल किए 99.2 फीसदी मार्क्स, IAS अधिकारी बनने की जताई ख्वाहिश

Follow न्यूज्ड On  

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स परीक्षा में 99.20 फीसदी अंक प्राप्त हासलि कर राज्य में दूसरा स्थान हासिल करने वाले प्रकाश फुलवारिया ने अपनी मेहनत के बलबूते अपने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। प्रकाश को उनकी कामयाबी पर हर कोई बधाई दे रहा है इसके बावजूद भी उनके चेहरे पर सभी पांचों विषयों में पूरे 100-100 अंक आने निराशा भी साफ देखी जा सकती थी।

बाड़मेर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लौहारवा के विद्यार्थी प्रकाश के हिन्दी और इतिहास में पूरे 100-100, हिन्दी लिटरेचर और इंग्लिश में 99-99 और राजनीति विज्ञान में 98 मार्क्स हैं। लेकिन मंगलवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा नतीजे घोषित किए जाने के बाद से ही वह इस बात पर आत्ममंथन करने में लगे हुए हैं आखिर किस वजह से उनके चार अंक काटे गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैंने कड़ी मेहनत की थी। मुझे सभी विषयों में पूरे 100-100 अंक आने की उम्मीद थी।’प्रकाश के पिता चनणाराम कमठा मजदूर हैं। कुछ समय पहले लकवा होने से वह बिस्तर पर हैं। ऐसे में परिवार का भरण-पोषण काफी मुश्किल हो पाता है। घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है।

लौहारवा गांव के निवासी प्रकाश ने कहा, ‘मैं आईएएस अधिकारी बनना चाहता हूं, अपने लिए नहीं, बल्कि उनके लिए जिन्हें मेरी तरह पढ़ाई करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।’प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल करने वाले प्रकाश के इस मुकाम में हर सीढ़ी पर संघर्ष, मेहनत और उनका हौंसला नजर आता है।

दसवीं में प्रकाश जहां प्रकाश 7 घंटे पढ़ाई करता था,बारहवीं मे  उसने इसे 8 से 9 घंटे तक बढ़ा दिया। उसके सामने हमेशा अपने मजदूर पिता का चेहरा रहा जो प्रतिदिन अपने बेटे की पढ़ाई को ही अपना असली धन मानकर मेहनत किए जा रहे थे। टीवी,मोबाइल और अन्य तमाम गैरजरूरी आदतों से परे रहकर प्रकाश ने केवल पढ़ाई को अपना पहला लक्ष्य बनाया।

जब मंगलवार को नतीजा जारी हुआ तो राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारवा के छात्र प्रकाश फुलवारिया ने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल कर राजस्थान में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया। महज 04 अंक जिस छात्र के कटे है उसका जीवन गरीबी रेखा से नीचे की श्रेणी में आता है। इन मुश्किल परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई को इस जज्बे के साथ जारी रखना कोई आसान काम नहीं है।

प्रकाश की मां संतोष देवी गृहिणी है,जो मजदूरी से मिले रुपयों में अपने पांच बेटे-बेटियों का लालन-पालन करती है। उनका कहना है कि यह प्रकाश की मेहनत है। बहुत पढ़ता है और इसका दिमाग तेज है। प्रकाश के राजस्थान में 12वीं कला वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त करने की जानकारी मिलने पर मजदूर पिता का चेहरा खिल उठा ।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022