रांची: किराया मांगने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दिखाई दबंगई

Follow न्यूज्ड On  

आम लोगों की सुविधा और यातायात व्यवस्था को बहाल रखने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाती है। मगर अक्सर यह देखा जाता है कि ये ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी जिम्मेदारी भूल अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने लग जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला झारखण्ड की राजधानी रांची में पेश आया।

राजधानी रांची का रातू रोड। 8 फरवरी 2019 को शाम करीब 6 बजे, जब हल्की बारिश हो रही थी और अंधेरा होने लगा था। रातू रोड चौक पर ऑटो से एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी नीचे उतरा, उसने ड्यूटी के वक्त पहने जाने वाली टोपी नहीं पहन रखी थी और जैकेट पहनी हुई थी। जिसके कारण उसकी पुलिस वर्दी भी नहीं दिख रही थी। ऑटो चालक ने उससे 5 रुपये किराये की मांग की।

किराया मांगना था के ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी दबंगता पर उतर आया और कहा के तुमने अपना काम कर दिया अब हम अपना काम करेंगे। पुलिसकर्मी ने गाड़ी को आगे जाने से रोक दिया और ऑटो चालक पर फाइन करने की धमकी दी। इस बीच उसने फोन करके अपने एक सहकर्मी को भी बुला लिया। सहकर्मी भी आते ही मामले को समझने के बजाए गाड़ी के नंबर प्लेट की तस्वीर निकाल कर ऑटोचालक का फोन नंबर मांगा। ऑटो में कई अन्य लोग भी सवार थे और वे सभी इस मनमानी को देख रहे थे के किस प्रकार ये पुलिसवाले ड्यूटी की आड़ में मनमानी कर रहे हैं।

पुलिसकर्मी की गलती के बावजूद ऑटोड्राइवर कहता रहा के उसने वर्दी नहीं देखी थी और वे किराया ना दें, मगर उसे जाने दें। मगर दोनों पुलिसकर्मी कुछ भी सुनने को राजी नहीं थे। इसके बाद ऑटो में बैठे लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि गलती ऑटोड्राइवर की नहीं है और एक साथ इतने लोगों को बोलता देख वे ट्रैफिक पुलिसकर्मी किनारे हो गए।

यह इस प्रकार की कोई अकेली घटना नहीं है जब मेहनत और ईमानदारी से काम करने वाले  लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। और ऐसे ही कुछ पुलिस वालों की गलत हरकतों के कारण पूरे विभाग की छवि पर दाग लगता है। जरुरत इस बात की है के मनमानी करने वाले ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें दण्डित किया जाए, जिससे आम लोगों का व्यवस्था पर भरोसा बरकरार रहे।

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022