संजय मांजरेकर की टिप्पणी पर भड़के रविंद्र जडेजा, कहा- बहुत सुन चुका बकवास

Follow न्यूज्ड On  

इंग्लैंड में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में कई विवाद देखने को मिले हैं। क्रिकेट वर्ल्‍ड कप (Cricket World Cup 2019) में बांग्‍लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के मैच से पहले रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की आलोचना करना पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar)  को भारी पड़ गया है। रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर संजय मांजरेकर को आड़े हाथों लिया है। एक ट्वीट में जडेजा ने लिखा, “मैं आपसे दुगुना मैच खेल चुका हूँ और अभी भी खेल रहा हूँ। उन लोगों का सम्मान करना सीखें जिन्होंने कुछ हासिल किया है। मैं आपका बहुत बकवास सुन चुका हूँ।”

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, टीम इंडिया को 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की पहली हार झेलनी पड़ी थी। इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हाराया। इस हार के बाद भारत के बैटिंग कोच संजय बांगर ने इशारा किया था कि मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ टीम के अगले मुकाबले में रवींद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

जडेजा की टीम में शामिल होने की खबर पर संजय मांजरेकर ने प्रतिक्रिया दी थी। संजय मांजरेकर ने कहा था कि वह इस वक्त ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में नहीं देखना चाहते जो किश्तों में परफॉर्म करता हो। मांजरेकर ने कहा, ” मुझे वह खिलाड़ी नहीं पसंद जो किश्तों में परफॉर्म करते हैं, जैसे कि आजकल जडेजा वनडे में परफॉर्म कर रहे हैं। वहीं, टेस्ट मैचों में वह पूरी तरह से गेंदबाज हैं।”

धोनी की आलोचना मांजरेकर को पड़ा महंगा

बता दें कि अपनी कमेंट्री को लेकर संजय मांजरेकर अक्सर क्रिकेटप्रेमियों के निशाने पर रहते हैं। इससे पहले मांजरेकर को महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करने का खामियाजा भुगतना पड़ा था। बांग्लादेश के साथ मैच में जैसे ही मांजरेकर ने धोनी के स्‍ट्राइक रेट पर सवाल उठाए, उसके बाद क्रिकेट फैंस ने उनकी जमकर क्‍लास लगा दी।

सोशल मीडिया पर कई यूजरों ने मांजरेकर और धोनी के क्रिकेट रिकॉर्ड की तुलना करते हुए उनके रिकॉर्ड पर सवाल उठा दिए। कुछ यूजरों ने तो यहाँ तक लिखा कि जब मांजरेकर कमेंट्री करते हैं तो वे टीवी को म्‍यूट कर देते हैं। कई यूजरों ने लिखा कि मांजेरकर टीम इंडिया के कई क्रिकेटरों के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रस्‍त हैं। इसलिए मौका पाते ही उनकी आलोचना करने लगते हैं।

This post was last modified on July 3, 2019 7:47 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022