RCB vs KXIP Dream11 Team Prediction IPL 2020: बेंगलोर और पंजाब की भिड़त आज, यहां देखिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Follow न्यूज्ड On  

RCB vs KXIP Dream11 Team Prediction IPL 2020:  आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अपने अभियान को वापस पटरी पर लाने की कोशिश करेगी। किंग्स इलेवन पंजाब ने अब तक सात मैच खेले हैं, उनमें से 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

ऐसे में पंजाब को अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाये रखने के लिये आने वाले हर एक मैच में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, शानदार लय में नजर आ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम पाइंट टेबल में सुधार करना चाहेगी। इस मुकाबले में कोहली, राहुल और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

किंग्स इलेवन ने अब तक कुछ ऐसे मैच करीबी मैच गंवाए हैं। जिन्हें जीता जा सकता था। पंजाब ने अब तक सात मैचों में से छह हारे हैं और सिर्फ एक जीत दर्ज की है। प्लेऑफ की उम्मीद बनाए रखने के लिए अब उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। किंग्स इलेवन ने टूर्नामेंट में अपनी एकमात्र जीत आरसीबी के खिलाफ ही हासिल की थी।

किंग्स इलेवन को अब उस आरसीबी का सामना करना है जिसके प्रदर्शन में निरंतर सुधार देखने को मिल रहा है। पिछले कई वर्षों में पहली बार लग रहा है कि टीम गेंदबाजी की अपनी कमजोरी से उबर गई है। वाशिंगटन सुंदर और चहल की घूमती हुई गेंदे विरोधी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनी है।

क्रिस मौरिस के चोट से वापसी करने से आरसीबी के निचले क्रम की बल्लेबाजी भी मजबूत हुई है। वहीं मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स अकेले दम पर जीत दिला रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 73 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई।

संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing 11)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

देवदत्त पडीक्कल, एरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

किंग्स इलेवन पंजाब

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सेवल, मुजीब उर रहमान, क्रिस गेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022