Reliance Jio Fiber : जियो फाइबर के 699 रुपये से लेकर 8,499 तक बेहतरीन 6 ऑफर्स, जानें सभी प्लान्स डिटेल्स

Follow न्यूज्ड On  

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा रिलायंस जियो फाइबर (Reliance Jio Fiber) को बृहस्पतिवार को लॉन्च कर दिया।जियो फाइबर के कनेक्शन के साथ यूजर्स को 6 प्लान ऑफर किए जा रहे हैं। रिलायंस ने 699 रुपये मासिक किराये पर न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड देने की पेशकश की है। साथ ही 699 रुपये के प्लान पर ब्ल्यूटूथ स्पीकर और 1299 के प्लान पर एचडी टीवी (HD TV) फ्री मिलेगा। 699 रुपये से 8,499 रुपये के बीच आने वाले इन प्लान्स में यूजर्स को अलग-अलग बेनिफिट दिए जा रहे हैं। अगर आप भी जियो फाइबर लेने की सोच रहे हैं, लेकिन प्लान्स को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो हम यहां आपको इसके बेस्ट और वैल्यू फॉर मनी प्लान के बारे में बता रहे हैं।

1- ब्रॉन्ज प्लान

699 रुपये के मंथली रेंटल वाले इस प्लान में यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से हर महीने 100जीबी+50जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, यूजर अगर इसका फॉरएवर प्लान (सालाना प्लान) लेते हैं, तो उन्हें इसके लिए 8,388 रुपए देने होंगे। इसमें 100Mbps की स्पीड से कुल 1,200जीबी डेटा मिलेगा। अगर प्लान में मिलने वाले फ्री बेनिफिट्स की बात करें तो इसके ऐनुअल सबस्क्रिप्शन के साथ 2,999 रुपये का एक ब्लूटूथ स्पीकर मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान को सबस्क्राइब कराने वाले यूजर्स को 5,000 रुपये की कीमत वाला जियो होम गेटवे और 6,400 रुपये का 4K Set Top Box फ्री मिलेगा। एंटरटेनमेंट के लिए इस ब्रॉन्ज प्लान के ऐनुअल सबस्क्रिप्शन में जियो ऐप्स पर मौजूद कॉन्टेंट का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

2-सिल्वर प्लान

सिल्वर प्लान का मंथली रेंटल 849 रुपये है। मंथली सबस्क्रिप्शन लेने पर इसमें यूजर्स को 100Mbps की स्पीड से 200जीबी+200जीबी का फ्री डेटा मिलेगा। 10,188 रुपये में इस प्लान का ऐनुअल सबस्क्रिप्शन लिया जा सकता है। इसमें 100Mbps की स्पीड से कुल 2,400जीबी डेटा मिलेगा। वेलकम ऑफर के तहत इस प्लान में 3,999 रुपये का 12वॉट का ब्लूटूथ स्पीकर मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को इस प्लान के ऐनुअल सबस्क्रिप्शन के साथ 5,000 रुपये की कीमत वाला जियो होम गेटवे और 6,400 रुपये का 4K Set Top Box भी फ्री मिलेगा। एंटरटेनमेंट के लिए इस ब्रॉन्ज प्लान के ऐनुअल सबस्क्रिप्शन में जियो ऐप्स पर मौजूद कॉन्टेंट का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

3-गोल्ड प्लान

1,299 रुपये वाले इस प्लान के मंथली सबस्क्रिप्शन में 250Mbps की स्पीड से 500जीबी+250जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, इसका फॉरएवर प्लान (सालाना प्लान) लेने पर 250 Mbps की स्पीड से कुल 12,000जीबी डेटा मिलेगा। इसके साथ ही इस प्लान में सबस्क्राइबर को कंपनी 12,990 रुपये की कीमत वाला 24 इंच का एक HD TV भी देगा। हालांकि, ये बेनिफिट उन्हीं यूजर्स को मिलेगा जो इसका सबस्क्रिप्शन दो साल के लिए लेंगे। प्लान के दो साल के सबस्क्रिपन की कीमत 31,176 रुपये है। बात अगर दूसरे बेनिफिट्स की करें तो इस प्लान के साथ 5,000 रुपये का जियो होम गेटवे और 6,400 रुपये का 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा। इतना ही नहीं इस प्लान में कंपनी प्रमुख ओटीटी ऐप्स का ऐनुअल सबस्क्रिप्शन भी दे रही है।

4- डायमंड प्लान

इस प्लान का मंथली सबस्क्रिप्शन 2,499 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 500Mbps की स्पीड से 500जीबी+250जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, वेलकम ऑफर के तहत इसका जियो फॉरएवर ऐनुअल प्लान लेने पर 500Mbps की स्पीड से एक साल के लिए 15,000जीबी डेटा मिलेगा। इसके ऐनुअल प्लान की कीमत है 29,988 रुपये। प्लान का ऐनुअल सबस्क्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को इसमें 12,990 रुपये की कीमत वाला 24 इंच का HD TV मिलेगा। प्लान में मिलने वाले दूसरे बेनिफिट गोल्ड प्लान वाले हैं।

5-प्लैटिनम प्लान

3,999 रुपये के मंथली रेंटल के साथ आने वाले इस प्लान में 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड (2500जीबी) का डेटा मिलेगा। वहीं, इसके जियो फॉरएवर प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए 1Gbps की स्पीड से 30,000जीबी डेटा मिलेगा। प्लान की कीमत साल भर के लिए 47,988 रुपये है। बात अगर वेलकम ऑफर के तहत इस प्लान में मिलने वाले फ्री बेनिफिट्स की करें तो इस प्लान को सबस्क्राइब कराने पर यूजर्स को 22,990 रुपये की कीमत वाला 32 इंच का HD TV मुफ्त मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में 5,000 रुपये का जियो होम गेटवे और 6,400 रुपये का 4K Set Top Box दिया जा रहा है। एंटरटेनमेंट के लिए इस प्लान में सभी टॉप ओटीटी ऐप्स का फ्री सबस्क्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

6- टाइटेनियम प्लान

 

मंथली बेनिफिट की बात करें तो 8,499 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 1Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड (5000जीबी डेटा) दिया जा रहा है। इसका ऐनुअल यानी की फॉरएवर प्लान लेने पर यूजर्स को 1Gbps की स्पीड से कुल 60,000जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान के ऐनुअल सबस्क्रिप्शन की कीमत 1,01,988 रुपये है। इस प्लान को सबस्क्राइब कराने वाले यूजर्स को 43 इंच का 4K TV टीवी फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान के साथ 5,000 रुपये का जियो होम गेटवे और 6,400 रुपये का 4K Set Top Box भी मिलेगा। यह प्लान सभी लीडिंग ओटीटी प्लैटफॉर्म के सबस्क्रिप्शन के साथ आता है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022