हाईकोर्ट में कपिल सिब्बल कर रहे थे बहस, राजीव धवन कैमरे के आगे पीने लगे हुक्का, देखें वीडियो

Follow न्यूज्ड On  

कोरोना ने दफ्तरों में होने वाले कामकाज को पूरी तरह बदलकर रख दिया है। कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप की वजह से कोर्ट में इन दिनों सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। इस दौरान कई रोचक व हैरान करने वाले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान हाईकोर्ट में बसपा विधायकों के मामले की सुनवाई के दौरान देखने को मिला।

दरअसल हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल जब बहस कर रहे थे उसी समय सीनियर एडवोकेट राजीव धवन कैमरे के सामने पेपर रख स्मोकिंग करते नजर आए। स्मोकिंग का यह वाकया पेपर से छुप नहीं सका क्योंकि कैमरे के सामने स्मोकिंग का धुंआ साफ नजर आ रहा था।

इस मामले की सुनवाई के दौरान चार एडवोकेट ऑनलाइन दलीलें पेश करने के लिए मौजूद थे। इससे पहले जुलाई में वकील मुकुल रोहतगी ने एक सुनवाई को स्थगित किए जाने की बात मानते हुए कहा था कि वह अब मौसम का मजा लेना चाहेंगे। इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बीच में ही टोकते हुए हल्के अंदाज में कहा कि मैं देखना चाहता था कि मौसम का मजा लेने के लिए आपकी (रोहतगी की) टेबल पर क्या है?

चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने एक मामले की सुनवाई के दौरान मुकुल रोहतगी से पूछा था कि क्या वे किसी म्यूजियम में बैठे हैं?, क्योंकि आपके पीछे काफी मूर्तियां और स्टैच्यू दिखाई दे रहे हैं। इस पर रोहतगी ने जवाब देते हुए कहा कि हां वे अपने फॉर्महाउस पर बैठे हैं। अनलॉक के दौरान वे अपने फॉर्म आ गए हैं, ताकि वहां दिन में दो बार स्विमिंग का मजा ले सकें।

वर्चुअल कोर्ट में कई बार ऐसे वाकयों घटे जब वकील को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। वर्चुअल कोर्ट में जब वकील ने एंट्री ली तो उसने नीले रंग की चेक टाइ पहन रखी थी। वकील के इस लुक को देख चीफ जस्टिस ने पूछा ये किस किस्म की टाई पहन रखी है आपने, क्या आप डिनर पार्टी में आए हैं।

इस पर वकील ने कहा, सॉरी माई लॉर्ड मैं भविष्य में इस तरह की टाई पहनकर कोर्ट में कभी नहीं आऊंगा। इस पर जज ने कहां, हां बेहतर होगा आप भविष्य में इस पहनावे के साथ कोर्ट में कभी ना आए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के छह विधायकों को अनुमति दे दी कि वे उनके खिलाफ उच्च न्यायालय में लंबित याचिका को सर्वोच्च न्यायालय में स्थानांरित करने का अनुरोध करने वाली याचिका वापस ले लें।

बसपा के टिकट पर चुनाव जीत  विधानसभा पहुंचने के बाद कांग्रेस में विलय करने वाले छह विधायकों को सदन की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित करने का अनुरोध करते हुए भाजपा विधायक मदन दिलावर ने राजस्थान उच्च न्यायालय में अर्जी दी है। इस अर्जी में उन्होंने कहा है कि इन विधायकों ने अपनी पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया है। अभी यह याचिका उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022