शानदार लुक और औसत कैमरे वाला अच्छा स्मार्टफोन है ऑनर 8एक्स (टेक रिव्यू)

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)| हुआवेई का उप ब्रांड ऑनर भारत के मूल्य केंद्रित भारतीय बाजार का लाभ उठाने के लिए अच्छे फीचर्स और इंटरनल मेमोरी के साथ अपेक्षाकृत कम कीमतों पर के स्मार्टफोन लाने की रणनीति अपना रहा है।

 ऑनर ने हाल ही में ‘ऑनर 8एक्स’ 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी, छह जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल तथा छह जीबी रैम, 128 जीबी इंटरनल मेमोरी के तीन वेरिएंट में लांच किया है जिनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपये, 16,999 रुपये तथा 18,999 रुपये है।

हमने चार जीबी रैम वाले स्मार्टफोन को दो दिन उपयोग किया।

स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा अंक इसके डिजाइन को मिलेंगे। इसके पीछे डुअल टोन वाली अत्यधिक चमकदार डिजाइन दी गई है, जो प्रीमियम अनुभव कराता है। कंपनी का कहना है कि स्मार्टफोन के पीछे इतना चमकदार बनाने के लिए उसने कांच की कई परतों को उपयोग किया है।

रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर उपयुक्त स्थान पर है। यहां से आप स्मार्टफोन को जल्दी से अनलॉक कर सकेंगे।

डिवाइस में 6.5 इंच की एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो काफी शार्प है और इस पर सूरज की रोशनी में भी आराम से काम किया जा सकता है।

विशेषताओं की बात करें तो ‘ऑनर 8एक्स’ में कंपनी की अपनी मध्यम कीमत की ‘किरिन 710’ चिप दी गई है जिससे ज्यादातर समय लैग-फ्री काम किया जा सकता है।

‘ऑनर 8एक्स’ में 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसकी सहायता से आप लगभग दिन भर सोशल मीडिया एप, वीडियो और ऑडियो संगीत सुन सकते हैं।

‘ऑनर 8एक्स’ की तस्वीर लेने की क्षमताएं हालांकि मिश्रित हैं। ऑटोफोकस के साथ 20 मेगापिक्सेल और दो मेगापिक्सेल के डुअल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से लैस रियर कैमरा ने क्षमताओं के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। प्रकाश में ली गईं तस्वीरें अच्छी हैं लेकिन कई तस्वीरें बहुत बेकार थी।

समीक्षा के दौरान 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा ने दी गई जानकारियों से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया।

स्मार्टफोन की एक और अच्छी बात इसके साथ दिया जा रहा 3.5 एमएम हेडफोन जैक है जो आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन नहीं दे रहे हैं।

इसमें वॉल्यूम बढ़ाने-घटाने वाली कीज को सामान्य से कुछ ऊपर दिया गया है जो थोड़ा असुविधाजनक है।

इसमें आधुनिकतम टाइप सी के यूएसबी की अपेक्षा पुराना माइक्रो-यूएसबी भी निराश करता है।

उच्च चमकदार रियर होने का मतलब है कि इस पर खरोंच पड़ने की संभावना ज्यादा है और बिना इसके रक्षात्मक कवर के इसका उपयोग असंभव है।

कुल मिलाकर ‘ऑनर 8एक्स’ दिखने में अच्छा है जिससे प्रीमियम अहसास होता है।

हालांकि कैमरे को प्राथमिकता देने वाले उपभोक्ता अन्य विकल्पों पर विचार कर सकते हैं। इस कीमत में शियाओमी रेडमी का हाल ही में लांच ‘नोट 6 प्रो’ को भी लिया जा सकता है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022