पाकिस्तान के गुरुद्वारा पंजा साहिब में एकत्र हुए सिख श्रद्धालु

Follow न्यूज्ड On  

 इस्लामाबाद, 26 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुरुद्वारे पंजा साहिब में सोमवार को सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 549वी जयंती मनाने के लिए दुनिया भर से सिख तीर्थयात्री एकत्र हुए।

  ‘डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार, 3,800 से अधिक भारतीय सिख श्रद्धालु, ब्रिटेन से 148, सात संयुक्त अरब अमीरात से और पाकिस्तान के विभिन्न इलाकों खासतौर पर संघ प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों (फाटा) और आंतरिक सिंध से सिख और हिंदू श्रद्धालु सिख धर्म के तीसरे सबसे पवित्र स्थान माने जाने वाले तीर्थस्थल पहुंचे हैं। यहां श्रद्धालु अखंड पाठ, स्नान, कीर्तन सहित धार्मिक परंपराओं में भाग लेंगे।

गुरुद्वारा के आसपास कड़ी सुरक्षा की गई है। यहां सुरक्षा एजेंसियों के दर्जनों अधिकारियों को तैनात किया गया है।

मीडिया से बात करते हुए भारतीय तीर्थयात्रियों के नेता मरजीत सिंह ने करतरपुर गलियारा खोलने में पाकिस्तानी सरकार की भूमिका की सराहना की।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सरकार ने सीमा के दूसरी तरफ रहने वाले लाखों सिखों का दिल जीत लिया है।

उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के नेता रमिंदर सिंह ने मरजीत सिंह की बात से सहमति जताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच अधिक गलियारों को खोलने की जरूरत है।

वहीं, भारत के महिला दल की नेता मनमोहन कौर ने रेलवे विभाग के कुप्रबंधन पर नाराजगी व्यक्त की जिसके परिणामस्वरूप पंजाब प्रांत में नानकाना साहिब में 113 से अधिक तीर्थयात्री आगे नहीं बढ़ पाए।

मीडिया से बात करते हुए इवाकुई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के धर्मस्थल मामलों के उप सचिव इमरान गोंडल ने कहा कि यह कुप्रबंधन रेल अधिकारियों की लापरवाही के कारण हुआ है और तीर्थयात्रियों की नाराजगी के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बुधवार को करतरपुर गलियारे का औपचारिक उद्घाटन करेंगे जबकि पंजाब के गर्वनर मोहम्मद सरवर मंगलवार को लाहौर में भारतीय सिखों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022