Special Train Ticket Booking: यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 80 ट्रेने पटरी पर फिर से दौडेंगी आज से होगी बूकिंग

Follow न्यूज्ड On  

IRCTC Special Train Ticket Booking: इस कोरोना महामारी के बीच जो सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना यात्रियों को करना पड़ा। भारतीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था भारतीय रेल (Indian Railway) सेवा इतने दिनों तक बंद हुई हो। जब लॉकडाउन लगा था तब सबसे ज्यादा दिक्कत ये थी कि दूसरे राज्यों में रह रहे मजदूर और अन्य लोग अपने अपने घर कैसे पहुंचे। सरकार ने कछ दिनों बाद श्रमिकों के लिए स्पनेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया। उसके बाद धीरे धीरे कर के कुछ और ट्रेनें चलना शुरू हुईं।

अब सरकार ने 12 सितंबर से 80 अन्य स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों की बूकिंग आज से यानी 10 सितंबर से शूरू होने जा रही हैं। बता दें कि इन ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने का मौका मिलेगा। आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर या फिर रिजर्वेशन काउंटरों पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं।

अगर आप ऑनलाईन टिकट बूक कराना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसका ऐप डाउनलोड करना होगा। IRCTC की वेबसाइट पर जाने के बाद IRCTC अकाउंट बनाना होगा और इसे बनाने के लिए आपको वेबसाइट के ऊपर दाएं तरफ दिए गए कोने पर ‘रजिस्टर’ बटन दबना होगा। इसपर जाने के बाद आपको अपने कुछ पर्सनल जानकारियों को भरना होगा और इसके बाद आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा। इसके बाद लॉग इन करके आप बुक योर टिकट पर जाएं और वहां आप करने की डिटेल भर कर आगे बढ़ें। इसके बाद यह दिखेगा कि सीट उपलब्ध है या नहीं। अगर सीट उपलब्ध होगी तो आपाका टिकट आसानी से बुक हो जाएगा। आप अपना और यात्रा का डिटेल भर कर सीट आसानी से बुक कर सकते हैं।

IRCTC Special Train Ticket Booking : यह रही 80 ट्रेनों की पूरी सूची

यात्रा करने के नियम (Guidelines For Passangers And Travell)

अगर स्टेशन में एंटर करना है तो होना चाहिए कंफर्म टिकट।

थर्मल स्‍क्रीनिंग की प्रक्रिया के लिए यात्रा से करीब डेढ़ घंटे पहले आना होगा स्टेशन।

आरोग्य सेतू ऐप है जरूरी।

यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से नहीं दिए जाएंगे।

यात्रा के दौरान मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना है जरूरी।

This post was last modified on September 10, 2020 1:22 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022