Special Train Ticket Booking: यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 80 ट्रेने पटरी पर फिर से दौडेंगी आज से होगी बूकिंग

  • Follow Newsd Hindi On  
Rajdhani Express had to travel 535 KM for a single passenger ride

IRCTC Special Train Ticket Booking: इस कोरोना महामारी के बीच जो सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना यात्रियों को करना पड़ा। भारतीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था भारतीय रेल (Indian Railway) सेवा इतने दिनों तक बंद हुई हो। जब लॉकडाउन लगा था तब सबसे ज्यादा दिक्कत ये थी कि दूसरे राज्यों में रह रहे मजदूर और अन्य लोग अपने अपने घर कैसे पहुंचे। सरकार ने कछ दिनों बाद श्रमिकों के लिए स्पनेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया। उसके बाद धीरे धीरे कर के कुछ और ट्रेनें चलना शुरू हुईं।

अब सरकार ने 12 सितंबर से 80 अन्य स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों की बूकिंग आज से यानी 10 सितंबर से शूरू होने जा रही हैं। बता दें कि इन ट्रेनों में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने का मौका मिलेगा। आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर या फिर रिजर्वेशन काउंटरों पर जाकर टिकट बुक करा सकते हैं।


अगर आप ऑनलाईन टिकट बूक कराना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इसका ऐप डाउनलोड करना होगा। IRCTC की वेबसाइट पर जाने के बाद IRCTC अकाउंट बनाना होगा और इसे बनाने के लिए आपको वेबसाइट के ऊपर दाएं तरफ दिए गए कोने पर ‘रजिस्टर’ बटन दबना होगा। इसपर जाने के बाद आपको अपने कुछ पर्सनल जानकारियों को भरना होगा और इसके बाद आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा। इसके बाद लॉग इन करके आप बुक योर टिकट पर जाएं और वहां आप करने की डिटेल भर कर आगे बढ़ें। इसके बाद यह दिखेगा कि सीट उपलब्ध है या नहीं। अगर सीट उपलब्ध होगी तो आपाका टिकट आसानी से बुक हो जाएगा। आप अपना और यात्रा का डिटेल भर कर सीट आसानी से बुक कर सकते हैं।

IRCTC Special Train Ticket Booking : यह रही 80 ट्रेनों की पूरी सूची

यात्रा करने के नियम (Guidelines For Passangers And Travell)

अगर स्टेशन में एंटर करना है तो होना चाहिए कंफर्म टिकट।

थर्मल स्‍क्रीनिंग की प्रक्रिया के लिए यात्रा से करीब डेढ़ घंटे पहले आना होगा स्टेशन।

आरोग्य सेतू ऐप है जरूरी।

यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से नहीं दिए जाएंगे।

यात्रा के दौरान मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना है जरूरी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)