SSC GD Constable Result 2019 : रिजल्ट जारी, अगले चरण PET/PST के लिए 534052 उम्मीदवार पास

Follow न्यूज्ड On  

SSC GD Constable Result: एसएससी जीडी कॉन्टेबल परीक्षा का रिजल्ट (SSC GD Result) शुक्रवार 21 जून को जारी कर दिया गया है। रिजल्ट को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख पाएंगे।

इस परीक्षा का आयोजन फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए किया गया था। अगले चरण पीईटी/पीएसटी के लिए 534,052 उम्मीदवरों ने क्वालिफाई किया है। इनमें 4,65,632 पुरुष और 68,420 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

SSC GD परीक्षा 2019: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा 2019 परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको एक नए टैब पर भेज दिया जाएगा।
  • अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  • परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लें।

30 लाख से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा

पुलिस विभाग में भर्ती के लिए SSC कॉन्स्टेबल (GD) 2018 परीक्षा 11 फरवरी से 11 मार्च, 2019 तक कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। जिसमें 30,41,284 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

उम्मीदवारों को 1:10 के अनुपात में PET / PST के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।  परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के आवेदक को 35 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग के आवेदक को 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है।

रिजल्ट से जुड़े किसी भी गड़बड़ी पर शिकायत के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट की एक कॉपी के साथ 31 जुलाई, 2019 तक एसएससी को सूचित की जा सकती है। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के कॉल लेटर नोडल सीएपीएफ यानी सीआरपीएफ द्वारा जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों के अंक SSC वेबसाइट www.ssc.nic.inshortly पर जल्द ही अपडेट किये जाएंगे।

54,953 पदों पर होनी है नियुक्ति

कांस्टेबल के 54, 953 पदों में से सबसे ज्यादा 21,566 पद CRPF में हैं। इसके बाद BSF में 16,984 पद, एसएसबी में 8,546 पद, आईटीबीपी में 4,126 पद और असम राइफल्स में 3,076 पद हैं। बचे हुए अन्य पद सीआईएसएफ और अन्य सीएपीएफ में हैं। इन पदों पर 52,20,335 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन केवल 30,41,284 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022