स्टांसबीम, कुकाबुरा लेकर आए स्मार्ट क्रिकेट बैट सेंसर

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| खेल उत्पाद बनाने वाली अग्रणी कंपनी कुकाबुरा ने बेंगलोर स्थित तकनीकी उत्पाद बनाने वाली कंपनी-स्टांसबीम के साथ मिलकर स्मार्ट बैट सेंसर नाम की तकनीक का इजाद किया है। यह सेंसर एक ऐप का माध्यम से खिलाड़ियों को अपने खेल का विश्लेषण करने में मदद करेगा।

स्टांसबीम सेंसर किसी भी क्रिकेट बैट पर लगाया जा सकेगा जो बल्लेबाजों, प्रशिक्षकों और प्रशंसकों को खेल के बारे में बताएगा। इस सेंसर के माध्यम से बैट स्पीड, 3डी स्विंग एनालिसिस, शॉट में लगाई गई ताकत, शॉट की सटीकता जैसे मापदंड़ों का विश्लेषण किया जा सकेगा। इसके माध्यम से बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी की समीक्षा कर सकेगा। यह ऐप एप्पल स्टोर और प्ले स्टोर दोनों पर उपलब्ध है।

स्टांसबीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमरिंदर थिंड ने कहा, “हमने ऐसी चीज बनाई है, जो इस्तेमाल करने में आसान है और पूरे विश्व के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए आसानी से उपलब्ध होगी।”

कुकाबुरा अंतर्राष्ट्रीय खेल के प्रबंधकिय निदेशक ब्रेट इलियट ने कहा कि स्टांसबीम के साथ साझेदारी क्रिकेट खिलाड़ियों को एक नया रूप देगी।

इलियट ने कहा, “कुकाबुरा क्रिकेट तकनीक को लेकर ऐतिहासिक तौर पर काफी आगे रहा है, चाहे वो सफेद गेंद हो, या गुलाबी या फिर ग्रेफाइट बैट, हमने ही इन सभी को बाजार में उतारा है।”

उन्होंने कहा, “स्टांसबीम के साथ साझेदारी इस क्रम को आगे बढ़ाएगी। हमें लगता है कि यह टूल आने वाली पीढ़ी को उनके खेल की गहराई को समझने में मदद करेगा। इसके माध्यम से वह अपने खेल का विश्लेष्ण कर सकेंगे और अपने खेल में सुधार कर सकेंगे।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022