SBI ने मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाली पेनाल्टी हटाई, सेविंग अकाउंट पर सालाना ब्याज दर भी घटा

Follow न्यूज्ड On  

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। अब एसबीआई (SBI) अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं करने पर आपको पेनाल्टी चुकानी नहीं पड़ेगी। भारतीय स्टेट बैंक ने बुधवार को इस बाबत घोषणा की। बैंक ने कहा कि सभी 44.51 करोड़ सेविंग अकाउंट के लिए एवरेज मिनिमम बैलेंस (एएमबी) के रखरखाव के लिए लगने वाला शुल्क हटा दिया गया है। साथ ही एसबीआई ने एसएमएस शुल्क भी माफ कर दिया है।

हालाँकि, स्टेट बैंक ने ग्राहकों को झटका देते हुए सेविंग अकाउंट पर सालाना ब्याज दर को घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया है। वर्तमान में, एसबीआई के सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपये तक की जमा राशि पर सालाना ब्याज दर 3.25 प्रतिशत मिलता है। वहीं 1 लाख से ऊपर की राशि के लिए यह ब्याज दर 3% ही है।

बता दें कि SBI के ग्राहकों को अपने खाते में हर माह एक न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य होता था। SBI खाते में न्यूनतम बैलेंस को लेकर यह नियम अलग-अलग शहर में अलग-अलग था। एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने एक बयान में कहा, “यह घोषणा हमारे मूल्यवान ग्राहकों के चेहरे पर मुस्कुराहट लाएगी। हमें यकीन है कि इस पहल से SBI के ग्राहकों का इस बैंक के ऊपर भरोसा बढ़ेगा।”

SBI में मिनिमम बैलेंस के नियम क्या थे?

अगर आपका SBI खाता किसी मेट्रो शहर में है तो आपको अपने खाते में कम-से-कम औसतन 3,000 रुपये प्रति माह रखना जरूरी है। वहीं अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खाते में न्यूनतम बैलेंस 2,000 रुपये होना चाहिए जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के SBI खातों के लिए मिनिमम बैलेंस 1,000 रुपये है। इससे पहले SBI खाते में न्यनूतम बैलेंस नहीं रखने पर ग्राहकों को 10-15 रुपये के साथ जीएसटी के रूप में पेनाल्टी लगाई जाती थी। यह चार्ज मेट्रो सिटी और अन्य शहरी क्षेत्रों के ब्रांच के लिए है। जबकि अर्ध-शहरी के लिए यह पेनाल्टी 7.5-12 रुपये + जीएसटी और ग्रामीण क्षेत्रों के SBI अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन नहीं होने पर 5-10 रुपये की पेनाल्टी +जीएसटी देय होती थी।


जीरो बैलेंस पर खोल सकते हैं इन 8 बैंकों में अपने अकाउंट, मिलती हैं ये खास सुविधाएं

SBI ने एमसीएलआर में कटौती कर दी राहत, आवास ऋण होगा सस्ता

This post was last modified on March 11, 2020 6:02 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022