झारखंड के इस गांव में पानी बनी समस्या, नहीं बजती है शहनाई, जवानी में ही बूढ़े हो रहे लोग

Follow न्यूज्ड On  

आजादी के 7 दशक के बाद भी देश के कुछ इलाके ऐसे हैं जो आज भी बुनियादी सुविधाओं से कोसों दूर हैं। इन 7 दशकों मे ना जाने कितने चुनाव आए और गए, दर्जनों जनप्रतिनिधि विधानसभाओं और संसद भवन की शोभा बढ़ाते रहे मगर लोगों के सवाल वहीं के वहीं। हम बात कर रहे हैं झारखंड के धनबाद की।

काले हीरे की नगरी और देश की कोयला राजधानी धनबाद के सुदूर इलाके में बसा घड़बड़ पंचायत के आधा दर्जन गांवों में अब शहनाई की गूंज नहीं गूंजती। अब तो कोई इस गांव में बिटिया का ब्याह भी नहीं करना चाहता है। इसका मुख्य कारण है गांवों में महामारी का रूप ले चुकी हड्डी रोग। जवानी में यहां के लोग मानो बुढ़ापे को न्योता देने लगे हैं तो युवा बैठने के बाद बड़े ही कष्ट से खड़े हो पाते हैं।

धनबाद के बलियापुर प्रखंड से 8 किलोमीटर की दूरी पर घड़बड़ सहित कई गांव हैं। इन गांवों के मुख्य मार्गों के किनारे लगे हैंडपंप लाल रंग से रंगे हुए हैं और उस पर चेतावनी के रूप में लिखा हुआ है पानी पीने योग्य नहीं। इसे देखकर इधर से गुजरने वाला हर सख्स पहले तो इसपर यकीन नहीं करता, मगर फिर मामले को समझने के बाद वो भी स्थिति की भयावहता को समझ जाता है।

हर घर में हड्डी के मरीज, नहीं होती है शादी

यह समस्या कितनी गंभीर है, इस बात से ही समझा जा सकता है कि घड़बड़ गांव में शायद ही कोई ऐसा घर बचा होगा, जिसमें हड्डी रोग के मरीज नहीं होंगे। हाथ-पैर टेढ़ा और कमर से झुक चुके इंसान हर घर में देखने को मिलते हैं। जवानी में ही जमीन पर बैठने के बाद फिर खड़ा होने में कष्ट झेलने वाले युवाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। गांव के भूगर्भ में जल स्रोत बेहतर है, लेकिन उसमें फ्लोराइड की मात्रा काफी अधिक है और यही वजह है कि यहां हड्डी रोग महामारी का रूप ले चुकी है। पानी में मिले फ्लोराइड नामक केमिकल धीरे-धीरे हड्डियों को न सिर्फ कमजोर कर रहा है बल्कि उन्हें गला भी रहा है। यहां के युवा कहते हैं कि यहां रिश्ते तो आते हैं, लेकिन कोई रिश्ता नहीं करना चाहता है। इस गांव में कोई भी अपनी बिटिया का ब्याह नहीं करना चाहता है।

आंदोलन से भी नहीं बदली तस्वीर

इस गांव के निवासी विजय सरकार सहित अन्य लोग कहते हैं कि पानी यहां की बहुत बड़ी समस्या है। इस पानी के पीने से हड्डियों में हमेशा दर्द रहता है। हड्डियां बैंड हो जाती है और दांत में पीलापन आ जाता है। पेयजल की मांग को लेकर कई बार आंदोलन भी किया गया, लेकिन अब तक पानी नहीं मिल पाया है। स्थानीय विधायक से लेकर एमपी तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने भी फरियाद नहीं सुनी।

पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक

वहीं धनबाद के प्रसिद्ध फिजीशियन की मानें तो पीने वाले पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने पर दांत खराब तो होते ही हैं साथ ही हड्डियां भी कमजोर हो जाती है। यही नहीं किडनी खराब होने नपुंसकता और मानसिक बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है। वहीं, पेयजल विभाग के अधिकारी की माने तो फ्लोराइड की मात्रा गांव में लगे हैंडपंप से निकलने वाले पानी मे फ्लोराइड की मात्रा अधिक है। पानी के सैंपल जांच में यह बातें सामने आयी है।

अधिकारियों का दावा- जल शुरू होगी जलापूर्ति योजना

वहीं इस समस्या पर सरकारी पहलकदमी में भी लापरवाही साफ-साफ दिखाई देती है। पेयजल विभाग के अधिकारी कहते हैं कि उन हैंडपंपों में पीने योग्य पानी नहीं है लिख दिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि 55 करोड़ की लागत से गांव में पानी पहुंचाने के लिए जलापूर्ति योजना का कार्य चल रहा है। नवंबर 2018 में इस जलापूर्ति योजना को शुरू होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से अब तक यह जलापूर्ति योजना शुरू नहीं हो सकी है। जल्द ही इस योजना के तहत लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कही ये बात

लोकसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में धनबाद आए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सभा में कहा कि अगले 5 सालों में हरगांव को पाइप लाइन के जरिए पानी मिलना शुरू हो जाएगा। सरकार इसे अपने घोषणापत्र में भी शामिल की है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022