Delhi: छात्रों ने कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टर्स की मदद के लिए बनाया रोबोट, मरीजों को देंगे खाना और दवाई

Follow न्यूज्ड On  

देश में फैल रही कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी बहुत ही खतरनाक है। इस वायरस से अबतक कई मौतें हो चुकी है क्योंकि अबभी तक इस महामारी का टीका नहीं बना है। सरकार (Government) ने लोगों को घरों में रहने आदेश दिए हैं ताकि इसे फैलने से रोका जा सके। हालांकि ये बिमारी एक-दूसरे के संपर्क में आने से बहुत जल्दी फैलती है। जिसके वजह से रोज कोरोना (Coronavirus) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

ऐसे भी कई मामले आए हैं, जब कोरोना मरीजों ( Patients) का इलाज कर रहे डॉक्टर्स को इसने अपनी चपेट में लिया। हालांकि अब कोरोना वायरस (Coronavirus) मरीजों का इलाज कर रह डॉक्टर्स (Doctors) के लिए राहत की खबर है क्योंकि दिल्ली के कुछ छात्रों ने एक रोबोट (Robot) का अविष्कार (Invention) किया है। जिससे मरीज और डॉक्टर्स के बीच में संपर्क साधा जा सकेगा।

दरअसल, दिल्ली (Delhi) के आईआईटी (IIT) वर्ल्ड स्कूल पीतमपुरा के छात्रों (Students) ने एक रोबोट का अविष्कार किया है। यह रोबोट स्वास्थ्यकर्मियों और कोविड -19 के रोगियों ( Patients) के बीच के संपर्क को कम करने में मदद कर सकता है। इस रोबोट का नाम पृथ्वी है। ये रोबोट रोगियों को भोजन और दवाइयां (Drugs) वितरित कर सकता है।

मीडिया खबरों के मुताबिक, निशांत नाम के एक छात्र (Student) का कहना है कि दिल्ली (Delhi) में कोरोनो वायरस के पचास से ज्यादा मामले डॉक्टरों (Doctors) के हैं, जो मरीजों का इलाज करते समय संक्रमित हो गए। ऐसे में हम कुछ ऐसा डिजाइन करना चाहते थे जो इस बीमारी से जूझ रहे फ्रंटलाइन पर उन लोगों की रक्षा करने में मदद करे।

छात्र ने आगे बताया कि इस रोबोट (Robot) की खास बात यह है इसे स्मार्टफोन (Smartphones) पर डाउनलोड किए गए ऐप के माध्यम से दूर से ही नियंत्रित किया जाता है। जिससे डॉक्टरों और मरीजों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जा सकेगी।

ऐसे में इस तरीके के रोबोट की जरूरत सिर्फ अस्पतालों (Hospitals) में ही नहीं है बल्कि ये होम क्वारंटाइन (Quarantine) में रह रहे मरीजों (Patients) के लिए भी काम आएगा ताकि मरीज के परिवार वालों को इस वायरस (Coronavirus)का शिकार होने से बचाया जा सके।

बताया जा रहा है कि इस रोबोट (Robot) को बनाने में 1-2 हफ्ते का समय लगा। जिसकी कीमत 5 छह हजार रुपए है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022