Summer Care: गर्मी ने दी दस्तक, रखें इन बातों का ध्यान और बदलें ये आदतें नहीं तो पड़ेंगे बीमार

Follow न्यूज्ड On  

Summer 2021: मौसम बदल (Change the weather) रहा है और इस बदलते मौसम का हमारे हेल्थ पर काफी असर पड़ता है। बदलते मौसम (Changing seasons) में सबसे ज्यादा खतरा वायरल बुखार का होता है। सर्दी जुकाम, थ्रोट इंफेक्शन के अलावा पीलिया और टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा भी बदलते मौसम में बढ़ जाता है।

जिसकी वजह से बदलते मौसम (Changing seasons)  शुरू होते ही अस्पतालों में मरीजों की लाइन लग जाती है। जाहिर सी बात है बदलते मौसम (Changing seasons) में शरीर में बदलाव आना स्वाभाविक है। बदलते मौसम में कई ऐसे लोग होते हैं जिनको घबराहट होने लगती है।

अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना इस मौसम में बहुत जरूरी हो जाता है। यही वह समय है जब बीमार होने का खतरा सबसे अधिक होता है। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखकर हम बदलते मौसम में अपना और अपने परिवार की सेहत का ख्याल रख सकते हैं। इस मौसम की मार सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ती है।

इम्युनिटी कम (Immunity short)  होने के चलते बच्चों और बुजुर्गों में बदलते मौसम में इंफ्केशन होने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे मौसम में बच्चों को निमोनिया, वायरल और सर्दी जुकाम जैसी बीमारियां सबसे जल्दी पकड़ लेती हैं। दूसरी तरफ इस मौसम में बुजुर्गों को गले में तकलीफ और वायरल बुखार की परेशानियां बढ़ जाती हैं।

इस मौसम में बीमारी से बचने का सबसे अच्छा उपाय सावधानी बरतना है। सावधानियां बरतकर आप अपना और अपने परिवार का ध्यान रख सकते हैं। बच्चों को इस मौसम में हमेशा फुल स्लीव कपड़े पहनाना चाहिए। बच्चा यदि छोटा है तो उसे गर्म कपड़े पहनाकर और टोपी लगाकर ही बाहर निकालें।

बच्चों को इस मौसम में अनहेल्दी फूड से भी दूर रखें। ऐसे मौसम में बुजुर्गों की स्वास्थ्य (Health of the elderly) की देखभाल करना विशेष जरूरी है। सुबह में जब वॉक पर जाएं तो पूरी तैयारी से निकलें। इस मौसम में ठंडी चीजों का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। यह आपके स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। फ्रिज में रखा ठंडा पानी पीने की गलती इस मौसम में ना करें।

इसके अलावा कोई भी ठंडी चीज खाने का जोखिम इस मौसम में ना लें। यदि आप गलती से भी ऐसा करते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आपको ठंडा पानी पीना ही है तो फ्रिज के पानी में नॉर्मल पानी मिलाकर पिएं। बच्चों और बुजुर्गों को तो खासतौर पर ठंडी चीजें खाने से रोकें।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022