सुशांत सिंह राजपूत केस: बिहार सरकार ने की मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश

Follow न्यूज्ड On  

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले (Sushant Singh Rajput Suicide Case) में बिहार सरकार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की सिफारिश की है। दरअसल, मंगलवार सुबह सुशांत के पिता केके सिंह ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बात करके मामले की सीबीआई जांच (CBI) कराने की मांग की थी।

इस मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मेरी बात हुई। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की। उनकी मांग के आधार पर बिहार सरकार, सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। आज शाम तक कागजी कार्यवाही पूरी हो जाएगी। पिता के कहने के बाद ही सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकते हैं। आज ही सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र को भेज देंगे। जब एफआईआर दर्ज हुई तो बिहार पुलिस ने उसकी जांच के लिए टीम भेजी। हम सब कोशिश कर रहे हैं। हालांकि महाराष्ट्र से सहयोग नहीं मिल रहा है। महाराष्ट्र सरकार, पुलिस को सूचना दी गई थी। तब वहां बिहार पुलिस पहुंची थी लेकिन एक आईपीएस अधिकारी को क्वारंटीन कर दिया गया। ये ठीक व्यवहार नहीं है, फिर भी बिहार पुलिस लगातार जांच में लगी हुई थी।’

बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की मांग

वहीं, थोड़ी देर बाद बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, ‘बिहार सरकार ने सिफारिश की है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच का जिम्मा संभाले।’

बिहार के कई नेताओं ने की CBI जांच की मांग

बता दें कि सुशांत की मौत के बाद से ही मामले की सीबीआई जांच की मांग उठ रही थी। वहीं बिहार विधानसभा में भी भाजपा सहित कई विधायकों ने सीबीआई जांच की मांग का मुद्दा उठाया था। इसका नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने समर्थन किया था। इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने भी नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच का आदेश देने का अनुरोध किया।

बिहार और मुंबई पुलिस के बीच बढ़ी तनातनी

इधर, सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच को लेकर बिहार और मुंबई पुलिस के बीच तनातनी बढ़ गई है। मंगलवार को बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुंबई के अधिकारियों ने अपने फोन बंद कर दिए हैं। हमारे चार अधिकारी मुंबई में छिप गए हैं। उनकी मंशा साफ नहीं है।

डीजीपी पांडेय ने कहा, ‘उन्होंने एक आईपीएस अधिकारी को जबरन क्वारंटीन कर दिया। यदि महाराष्ट्र सरकार को अपनी पुलिस पर गर्व है, तो हमें बताएं कि सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के 50 दिनों के बाद उन्होंने क्या किया है। मुंबई ने हमारे साथ सभी संचार माध्यम बंद कर दिए हैं। यह इस बात का इशारा है कि कुछ गलत है।’

उन्होंने कहा कि ऐसा ही रहा तो बिहार पुलिस दूसरा रास्ता अपनाएगी। वह अपने अफसरों को वापस बुलाएंगे और फिर अपने वकील से बात करेंगे। डीजीपी ने कहा कि मुंबई पुलिस हमें लिखित में दे कि वह हमें जांच में सहयोग नहीं करेंगे, हमें मांगे गए जांच से संबंधित कागज नहीं देंगे तो हम अपने अफसरों को आज ही वापस बुला लेंगे।


क्वारंटीन के नाम पर आईपीएस अधिकारी को हाउस अरेस्ट किया गया : बिहार डीजीपी

This post was last modified on August 4, 2020 12:18 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022