सुषमा स्वराज के पति ने किया ट्वीट – सुबह उठकर देखा तो मेरी पत्नी चौकीदार बन गई है!

Follow न्यूज्ड On  

पीएम मोदी के ”मैं भी चौकीदार” कैंपेन में शामिल होने और उनका साथ देने के लिए बीजेपी के तमाम नेता ट्विटर पर अपने नामों के आगे ‘चौकीदार’ लिख रहे हैं। अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी अपने नाम के आगे ट्विटर पर ‘चौकीदार’ लगा लिया है। अब इसे लेकर उनके पति स्वराज कौशल ने एक बड़ा ही दिलचस्प ट्वीट किया है। स्वराज कौशल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मैं आज सुबह उठा और देखा मेरी पत्नी चौकीदार बन गईं हैं”।

गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी इस बार ‘चौकीदार’ के सहारे चुनाव जीतने की फिराक में है। एक तरफ कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल ‘चौकीदार चोर है’ का नारा लगा रहे हैं, तो वहीं बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए ‘मै भी चौकीदार’ कैंपेन चला दिया है। प्रधानमंत्री के इस कैंपेन की शुरुआत करते ही कई बीजेपी नेताओं ने ट्वीटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया। इस कड़ी में सुषमा स्वराज ने देर शाम तक अपने नाम के आगे चौकीदार नहीं लगाया था जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनपर तंज कसा था।

क्या कहा राहुल ने ट्वीट में, जो सुषमा स्वराज बन गईं चौकीदार

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, “आप कोशिश करते रहिए मोदी जी लेकिन सच को कुचला नहीं जा सकता। हर भारतीय यही कह रहा है”। उन्होंने आगे लिखा, “सुषमा जी पर अपने ट्विटर हैंडल में चौकीदार लगाने के लिए दबाव डालिए। यह बहुत खराब लग रहा है”।

आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम के तहत कई बड़े बीजेपी के नेताओं ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है। विपक्ष के लगातार तंज कसने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी कल देर शाम अपने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ लिया है।


राहुल ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेताओं ने ट्विटर पर नाम के आगे ‘चौकीदार’ जोड़ा

This post was last modified on March 18, 2019 2:51 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022