23 फरवरी से तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा, हाइटेक बस से करेंगे पूरे बिहार का दौरा

Follow न्यूज्ड On  

दिल्ली चुनाव के बाद अब बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। लालू यादव की पार्ट आरजेडी (राजद) आगामी विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है। बेरोजगारी के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव 23 फरवरी से ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ शुरू करने वाले हैं। यात्रा के लिए एक बस को रथ का रूप दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, 23 फरवरी को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आरजेडी की एक सभा होगी। इसमें राजद के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। तेजस्वी इस सभा को संबोधित करने के बाद रथ पर सवार होकर पूरे बिहार का दौरा करेंगे और लोगों को बेरोजगारी के मुद्दे पर जागृत करेंगे।

आधुनिक सुविधाओं से लैस है तेजस्वी का युवा क्रांति रथ

तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा काफी हाइटेक होने वाली है। इस यात्रा के लिए बस को खास तरीके से डिजाइन किया गया है और इसे गहरे हरे रंग की लुक दी गई है। तेजस्वी यादव की यात्रा के लिए इस ‘युवा क्रांति रथ’ को मुंबई के डिजाइनर्स ने खास तौर पर डिजाइन किया है। इस पर मोटे-मोटे अक्षरों में ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ लिखा गया है और बस को युवा क्रांति रथ नाम दिया गया है। इसके फ्रंट शीशे के लेफ्ट बॉटम में नया बिहार लिखा हुआ है।

यात्रा के लिए तैयार हो रहे रथ को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें 10-12 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। रथ में आराम करने लिए भी इंतजाम किए गए हैं। यात्रा के दौरान सभा के लिए अलग से मंच बनाने की जरूरत नहीं होगी। रथ में हाइड्रोलिक सिस्टम लगा है, जिससे तेजस्वी बस की छत पर पहुंचेंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। बस के दूसरी ओर सिंचाई, कमाई, दवाई, पढ़ाई, लिखाई, रोजगार और नौकरी भी लिखा हुआ है। बस पर लालू-राबड़ी की तस्वीर के साथ तेजस्वी की भी तस्वीर बनी हुई है। वहीं खेत-खलिहान और गांव का बैकड्रॉप भी बना हुआ है।

लोजपा ने बिहार चुनाव की शुरू की तैयारियां

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की शुरुआत 23 फरवरी से होगी और अगले दो महीने चलेगी। ये यात्रा पांच सप्ताह चलनेवाले विधानसभा सत्र के दौरान भी जारी रहेगी।

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होनेवाले हैं और तेजस्वी यादव की नजर संभवत: विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आरजेडी का वोट आधार विस्तार करने पर है। हालांकि विरोधी दल हाइटेक बस से यात्रा को लेकर तंज भी कस रहा है। विपक्ष का कहना है कि करोड़ों की लागत से बने इस हाईटेक वोल्व से तेजस्वी की होगी बेरोजगारी हटाओ यात्रा। ये गरीबों के नेता कहे जाने वाले लालू के बेटे की लग्जरी यात्रा है।


बिहार: राजद को झटका, लालू यादव के समधी चंद्रिका राय जदयू का थामेंगे दामन

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022