तेजस्‍वी ने राघोपुर से किया नामांकन, नीतीश को चुनौती देते हुए कही ये बात

Follow न्यूज्ड On  

बिहार में महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्‍वी यादव (Tejaswi Yadav) ने राघोपुर सीट से अपना नामाकंन दाखिल कर दिया है। नामांकन से पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्‍वी ने सीएम नीतीश कुमार को चुनौती दी। उन्‍होंने कहा कि वैसे तो हम राघोपुर से नामांकन कर रहे हैं लेकिन यदि सीएम चाहे तो नालंदा की किसी सीट से नामांकन करें तो वह भी वहां से नामांकन करेंगे।

तेजस्वी ने कहा वह जो कहते हैं उसे पूरा करके दिखाते हैं। पिछले चुनाव में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सीएम बनाने का वादा किया था, उसे भी हमने पूरा किया। इस बार सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में दस लाख बेरोजगारों को रोजगार का वादा किया है, हम अपना ये वादा भी पूरा करके दिखाएंगे।

तेजस्वी ने घर से निकलने से पहले उन्होंने अपनी मां और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से आशीर्वाद लिया। इस दौरान लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तस्वीर हाथों में लिए राबड़ी देवी भावुक हो उठीं। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने लालू से जुड़े सवाल पर कहा कि- आज परिवार, पार्टी और पूरा बिहार लालूजी को याद कर रहा है।

राबड़ी देवी ने अपने बेटे को आर्शीवाद देते हुए कहा कि- जनता ने आशीर्वाद दे दिया है। माता-पिता, भाई-बहन, पार्टी के लोगों का आशीर्वाद है। ये बिहार की जनता का आशीर्वाद है, तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। तेजस्वी के साथ बड़े भाई तेज प्रताप समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव सहित अन्य पार्टी नेता साथ थे।

नामांकन दाखिल करने से पहले तेजस्वी ने कहा कि आज  मैं राघोपुर से नामांकन भरने जा रहा हूं, राघोपुर की जनता ने हमेशा से हम लोगों का साथ दिया। राघोपुर की जनता हमें एक बार फिर जिताएगी। हमारी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट मीटिंग में पहला हस्ताक्षर 10 लाख नौजवानों को स्थायी रोज़गार देने के लिए होगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समान काम समान वेतन की जो मांग नियोजित शिक्षकों लंबे समय कर रही है उनको मैं हमारी सरकार बनते ही पूरा करूंगा। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अपने भाषणों में 15 साल पहले के शासन की याद दिलाए जाने को लेकर भी उन पर पलटवार किया है।

This post was last modified on October 14, 2020 1:55 PM

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022