IPL 2020: आईपीएल के शुरूआती चरण का मजा होगा किरकिरा, एक हफ्तें क्वारेंटीन में रहेंगे टूर्नामेंट के सबसे कीमती खिलाड़ी

Follow न्यूज्ड On  

IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है। ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ी अपनी तैयारियों के लिए यूएई पहुंच चुके हैं। लेकिन पिछले काफी दिनों से इस बात को लेकर माथापच्ची जारी थी कि जब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचेंगे, तब तक आईपीएल के कई मैच हो चुके होंगे।

ऐसे में एक सवाल ये उठ रहा था कि क्या इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को यूएई आने पर क्वारेंटीन किया जाएगा। अब इस मसले पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के चेयरमैन संजीव चूरीवाला ने अपने बयान में कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को यूएई आने पर क्वारेंटीन में नहीं रखा जाना चाहिए।

दरअसल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को क्वारेंटीन किए जाने पर कई फ्रेंचाजियों ने ऐतराज जताया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के लिए यूएई पहुंचने वाले खिलाड़ियों को 6 दिन के क्वारेंटीन में रहना अनिवार्य है। जिस वजह से कई फ्रेंचाइज के मैनजमेंट ये नहीं चाहता कि उन्हें अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरना पड़ा।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में फ्रेंचाइजी मालिक ने कहा, “ये बाद में आने वाले खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य क्यों नहीं किया जा रहा है कि उन्हें एक हफ्ते क्वारेंटीन में रहना होगा? नियम सभी के लिए बराबर होने चाहिए।”आरसीबी के चेयरमैन के बयान के पीछे तुक ये था कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज 16 सितंबर को खत्म हो जाएगी।

ऐसे में अगर खिलाड़ी 17 या 18 सितंबर तक भी यूएई पहुंचते हैं और फिर उन्हें एक हफ्ते के क्वारेंटीन में रखा जाता है तो वो टूर्नामेंट के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। उनका मानना है कि इंग्लैंड में होने वाली सीरीज के दौरान खिलाड़ी बायो सिक्योर बबल में ही रहेंगे तो फिर यूएई आने पर उन्हें क्वारेंटीन करने की कोई जरूरत नहीं है।

इस पर एक दूसरी टीम से जुड़े सूत्र ने कहा, “हम भी यूएई जाने से पहले भारत में क्वारेंटीन में रहे लेकिन हम नियमों को मानकर यूएई में फिर एक हफ्ते के क्वारेंटीन पर जा रहे हैं। ये सभी के लिए होना चाहिए।” हालांकि बीसीसीआई ने पहले ही आठों फ्रेंचाइजियों को पत्र भेजकर साफ कर दिया कि क्वारेंटीन का नियम सभी सदस्यों के लिए बराबर है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के कुल 29 खिलाड़ी आठ आईपीएल टीमों का हिस्सा हैं, जिसमें डेविड वार्नर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टीव स्मिथ और इस साल के रिकॉर्ड रकम हासिल करने वाले पैट कमिंस शामिल हैं। इसका सबसे ज्यादा नुकसान राजस्थान को होगा जिसे बटलर, स्मिथ और आर्चर जैसे खिलाड़ियों के बिना शुरुआत के कुछ मैच खेलने होंगे।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022