आज से बदलने जा रहे हैं ये खास नियम, जानें आपकी जिंदगी पर पड़ेगा इनका कितना असर

Follow न्यूज्ड On  

एक सितंबर से अनलॉक सीजन 4.0 की भी शुरुआत हो रही है। सितंबर से मेट्रो को शुरू करने की इजाजत मिली है। इसके अलावा 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों की अनुमति होगी, लेकिन एक छत के नीचे अधिकतम 100 लोग इकठ्ठा हो सकेंगे।

इसके अलावा भी एक सितम्बर कई मायनों में खास है। दरअसल आज सितंबर महीने की शुरूआत के साथ ही देश में बहुत कुछ बदलाव होने जा रहा है, जिसका असर आपकी जिंदगी पर भी पड़ना तय है। ऐसे में आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि आखिर आज से क्या-क्या नई तब्दीलियां होने जा रही है।

गैस सिलिंडर की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव किया जाता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 594 रुपये पर स्थिर है, वहीं अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी स्थिर है।

हवाई सफ़र हुआ महंगा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज से डमेस्टिक और इंटरनैशनल फ्लाइट पैसेंजर्स से अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क (ASF) वूसलने का फैसला किया है। इससे हवाई यात्रा महंगी होगी। सितंबर के महीने से घरेलू हवाई यात्रियों को ASF के तौर पर 150 रुपये की जगह 160 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं इंटरनैशनल पैसेंजर्स को 4.85 डॉलर की जगह 5.2 डॉलर चुकाना होगा।

GST भुगतान में देरी करने पर कुल देनदारी पर लगेगा ब्याज

सरकार ने कहा है कि GST के भुगतान में देरी की स्थिति में एक सितंबर से कुल टैक्स देनदारी पर ब्याज लगाया जाएगा। इस साल की शुरुआत में उद्योग जगत ने जीएसटी भुगतान में देरी पर लगभग 46,000 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज की वसूली के निर्देश पर चिंता जाहिर की थी। ये ब्याज कुल देनदारी पर लगाया गया था।

लोन मोराटोरियम की मियाद पूरी

कोरोना महामारी के बीच कर्जधारकों को लोन मोराटोरियम की सुविधा दी गई थी। इसे मार्च के महीने में मई तक के लिए लागू किया गया था। जिसे बाद में तीन महीने के लिए और बढ़ाकर अगस्त तक कर दिया गया। लोना मोराटोरियम की सुविधा केवल 31 अगस्त तक है। अब एक सितंबर से आपको बैंकों की ईएमआई चुकानी होगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022