आज से बदलने जा रहे हैं ये खास नियम, जानें आपकी जिंदगी पर पड़ेगा इनका कितना असर

  • Follow Newsd Hindi On  
These special rules are going to change from today know how much impact they will have on your life

एक सितंबर से अनलॉक सीजन 4.0 की भी शुरुआत हो रही है। सितंबर से मेट्रो को शुरू करने की इजाजत मिली है। इसके अलावा 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों की अनुमति होगी, लेकिन एक छत के नीचे अधिकतम 100 लोग इकठ्ठा हो सकेंगे।

इसके अलावा भी एक सितम्बर कई मायनों में खास है। दरअसल आज सितंबर महीने की शुरूआत के साथ ही देश में बहुत कुछ बदलाव होने जा रहा है, जिसका असर आपकी जिंदगी पर भी पड़ना तय है। ऐसे में आपको ये जरूर जान लेना चाहिए कि आखिर आज से क्या-क्या नई तब्दीलियां होने जा रही है।


गैस सिलिंडर की कीमत

हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बदलाव किया जाता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 594 रुपये पर स्थिर है, वहीं अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी स्थिर है।

हवाई सफ़र हुआ महंगा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आज से डमेस्टिक और इंटरनैशनल फ्लाइट पैसेंजर्स से अधिक विमानन सुरक्षा शुल्क (ASF) वूसलने का फैसला किया है। इससे हवाई यात्रा महंगी होगी। सितंबर के महीने से घरेलू हवाई यात्रियों को ASF के तौर पर 150 रुपये की जगह 160 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं इंटरनैशनल पैसेंजर्स को 4.85 डॉलर की जगह 5.2 डॉलर चुकाना होगा।

GST भुगतान में देरी करने पर कुल देनदारी पर लगेगा ब्याज

सरकार ने कहा है कि GST के भुगतान में देरी की स्थिति में एक सितंबर से कुल टैक्स देनदारी पर ब्याज लगाया जाएगा। इस साल की शुरुआत में उद्योग जगत ने जीएसटी भुगतान में देरी पर लगभग 46,000 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज की वसूली के निर्देश पर चिंता जाहिर की थी। ये ब्याज कुल देनदारी पर लगाया गया था।


लोन मोराटोरियम की मियाद पूरी

कोरोना महामारी के बीच कर्जधारकों को लोन मोराटोरियम की सुविधा दी गई थी। इसे मार्च के महीने में मई तक के लिए लागू किया गया था। जिसे बाद में तीन महीने के लिए और बढ़ाकर अगस्त तक कर दिया गया। लोना मोराटोरियम की सुविधा केवल 31 अगस्त तक है। अब एक सितंबर से आपको बैंकों की ईएमआई चुकानी होगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)