‘टीटीके प्रेस्टीज ने एक साल में 100 करोड़ रुपये निवेश किया’

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| किचन अप्लायन्स ब्रांड टीटीके प्रेस्टीज के एमडी चंद्रू कालरो ने कहा कि कंपनी ने क्षमता निर्माण पर पिछले एक साल में 100 करोड़ रुपये निवेश किया है और इससे 120 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि टीटीके प्रेस्टीज अगले साल और 80 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और रोजगार निर्माण के साथ ही देश में किचन की स्वच्छता की पर जोर देते हुए आधुनिक कुकर पेश करेगी।

देश में स्वच्छ भारत की तर्ज पर स्वच्छ किचन को ध्यान में रखते हुए कंपनी के स्वच्छ प्रेशर कुकर के लांच के मौके पर टीटीके प्रेस्टीज के एमडी चंद्रू कालरो ने कहा कि नया लांच किया गया प्रेशर कुकर स्पिलेज को नियंत्रित करेगा और इसमें पानी बाहर नहीं निकलेगा जिससे किचन भी गंदा नहीं होगा।

बाजार में 26 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली टीटीके प्रेस्टीज के एमडी ने कहा कि कंपनी ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार हर साल करीब 100 प्रोडक्ट लांच करती है। उन्होंने कहा कि कंपनी हर साल करीब 50 से 60 लाख कुकर का निर्माण करती है। क्षमता निर्माण के तहत कंपनी ने डेढ़ गुना उत्पादन क्षमता बढ़ाई है। कंपनी अब 80 लाख तक कुकर का निर्माण कर सकती है और जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी इसका विस्तार किया जाएगा।

टीटीके प्रेस्टीज के चेयरमैन टीटी जगन्नाथन ने कहा कि कंपनी वितरण का विस्तार करेगी तथा किचन अप्लायन्सेज एवं क्लीनिंग समाधानों की एक रेंज भी लॉन्च करेगी। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में टीटीके प्रेस्टीज, प्रेशर कुकर तथा अन्य श्रेणियों जैसे कुकवेयर, गैस-स्टोव, राईस कुकर और इंडक्शन कुक-टॉप के बाजार में अग्रणी है।

टीटीके प्रेस्टीज ने प्रेशर कुकर की एक नई रेंज ‘स्वच्छ’ को लॉन्च किया। यह भारत में लॉन्च किया गया पहला ‘नो मैस’ प्रेशर कुकर है। इसका डिजाइन पंजीकृत है और इसके पेटेंट के लिए आवेदन किया गया है। स्वच्छ प्रेशर कुकर के ढक्कन को विभिन्न बाजारों मंे गहन अनुसंधान के बाद डिजाइन किया गया है, जिसमें किसी तरह का रिसाव नहीं होगा, साथ ही खाने की खुशबू और पोषक तत्व भी बरकरार रहेंगे। स्वच्छ प्रेशर कुकर की कीमत 1325 रुपये से शुरू होती है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022