ट्रंप-किम की दूसरी मुलाकात वियतनाम में 27-28 फरवरी को

Follow न्यूज्ड On  

वाशिंगटन, 6 फरवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन से अपनी दूसरी मुलाकात की तारीख की घोषणा कर दी है। दोनों नेता 27 और 28 फरवरी को वियतनाम में मिलेंगे। ट्रंप ने अपने बहुप्रतीक्षित स्टेट आफ द यूनियन संबोधन में संसद और राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, “हमारे बंधक घर आ गए हैं, परमाणु परीक्षण बंद हो गए हैं और 15 महीनों से कोई मिसाइल प्रक्षेपित नहीं हुई है। अगर मैं अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं चुना जाता तो मेरे हिसाब से उत्तर कोरिया से हमारे भीषण युद्ध की स्थिति होती। अभी बहुत काम करना है, लेकिन किम जोंग-उन से मेरा रिश्ता अच्छा है।”

हालांकि अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन को अभी भी उत्तर कोरिया से वार्ता के बिंदुओं को अंतिम रूप देना है।

उत्तर कोरिया से वार्ता के लिए नियुक्त अमेरिकी राजनयिक स्टीफन बीगन वियतनाम वार्ता के संबंध में बुधवार को प्योंगयांग में हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बीगन का लक्ष्य उत्तर कोरिया को परमाणु हथियारों से मुक्त करने के लिए रोडमैप तैयार करना है। उनका उत्तर कोरिया का दौरा ऐसे समय में हुआ है जब संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट ने बताया है कि उत्तर कोरिया प्रतिबंधों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन कर रहा है और अपना हथियार कार्यक्रम बढ़ा रहा है।

ट्रंप और किम पिछले साल जून में सिंगापुर में मिले थे जिससे काफी उम्मीदें थी लेकिन ठोस कदमों का अभी भी इंतजार है।

दोनों नेताओं के बीच पिछले साल ऐतिहासिक वार्ता होने के बाद से ही दूसरी वार्ता की योजना बन रही थी। किसी अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई नेता के बीच जून 2018 में पहली बार मुलाकात हुई थी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022