मध्य प्रदेश : विजयपुर NFL परिसर में हजारों चमगादड़ की मौत, निपाह वायरस को लेकर हाई अलर्ट

Follow न्यूज्ड On  

मध्य प्रदेश में निपाह वायरस के संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल यहां  नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL)  विजयपुर के उर्वरक संयंत्र परिसर में ढाई हजार चमगादड़ों की मौत हो गई। जिससे वहां के स्टाफ के अलावा जिला प्रशासन में भी हड़कंप है।

गौरतलब है कि गुरुवार को सूचना मिलते ही स्वास्थ्य, वन, पशु चिकित्सा और कृषि विभाग की टीमें वहां पहुंच गईं। पशु अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत चमगादड़ों का पीएम किया, जो देर तक चलता रहा। वहीं सीएमएचओ डॉ. पी. बुनकर ने निपाह वायरस को लेकर गुना जिले में हाई अलर्ट घोषित किया है।

खबरों के अनुसार एनएफएल के पीआरओ प्रकाश रंजन के मुताबिक बुधवार से चमगादड़ अचानक मरने लगे थे। गुरुवार को भारी संख्या में मृत चमगादड़ दिखने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग और नपा को सूचना दी। इधर, सीएमएचओ डॉ. पी. बुनकर ने बीएमओ डॉ. लक्ष्मीकु मार को मौके पर भेजा।

बीएमओ की रिपोर्ट मिलते ही सीएमएचओ अपनी और पशु अस्पताल की टीम लेकर पहंुच गए। पशु अस्पताल की टीम ने पीएम शुरू कर दिया था। जो देर तक चलता रहा। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण सामने आएगा। स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को एनएफएल कैंपस में रहने वाले करीब 700 परिवारों और आसपास के 10 गांवों के रहवासियों की भी जांच करेगा। उन्हें जरूरी सावधानियां बताई जाएंगी।

अलर्ट घोषित

आपको बता दें कि एनएफएल में ढाई हजार चमगादड़ों की मौत के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, प्रशासन के अनुसार घबराने की जरूरत नहीं है। निपाह वायरस चमगादड़ के झूठे फल या सब्जियों से फैलता है। आम लोगों को सलाह है कि कटे हुए फल न खाएं। पीएम के बाद चमगादड़ों को दफन किया जाएगा। अब एनएफएल स्टाफ और आसपास के 10 गांवों के रहवासियों की सेहत की जांच की जाएगी।

This post was last modified on June 14, 2019 3:38 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022