UP: उन्नाव रेप कांड में नया खुलासा, घटना के दिन आरोपी के अस्पताल में भर्ती होने का दावा झूठा निकला

Follow न्यूज्ड On  

उन्नाव रेप कांड (Unnao Rape) के दो आरोपियों में से एक के घटना के दिन अस्पताल में भर्ती होने की खबर झूठी निकली। अस्पताल के डॉक्टरों ने आरोपी के इस दावे को बुधवार को पूरी तरह से खारिज कर दिया। आरोपी शुभम त्रिवेदी ने कोर्ट में बताया था कि घटना वाले दिन वह सुमेरपुर की एक अस्पताल में भर्ती था और उसे पांच दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली थी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर विनय तोमर ने इस बारे में कहा, ‘मैंने अगस्‍त 2019 में चार्ज लिया है, मामला 2018 दिसंबर का बताया जा रहा है। जिस मामले की बात हो रही है वह मीडिया के माध्‍यम से ही सामने आया है। अदालत अथवा जांच एजेंसी या पुलिस द्वारा किसी भी स्‍तर से कुछ भी इस प्रकरण पर पूछा नहीं गया है, ना ही किसी तरह का कोई पत्र आया है। मामला 10 और 12 दिसंबर 2018 से संबधित होने के चलते मैंने अस्पताल का रजिस्‍टर चेक कराया है इन तारीखों में शुभम नाम का कोई व्‍यक्ति न तो भर्ती हुआ है और न ही डिस्‍चार्ज किया गया है।’

तोमर ने कहा कि अगर कोई जांच एजेंसी इस बारे में पूछताछ करेगी तो मैं पूरी जानकारी उपलब्ध करा दूंगा। युवती के साथ सामूहिक बलात्कार कर, उसे जिंदा जलाकर मारने के मामले के दो आरोपियों में से एक शुभम ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर दावा किया था कि सामूहिक बलात्कार की घटना के दिन 12 दिसंबर 2018 को वह अस्पताल में भर्ती था।

कोर्ट में भी अस्पताल में होने का किया था दावा

बता दें कि लड़की के साथ गैंगरेप कर उसे जिंदा जलाकर मारने के मामले के दो आरोपियों में से एक शुभम ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर दावा किया था कि सामूहिक बलात्कार की घटना के दिन 12 दिसंबर 2018 को वह अस्पताल में भर्ती था। इस मामले में प्राथमिकी मार्च 2019 में लिखी गई। आरोपी का दावा था कि वह हाइड्रोसील के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों का कहना है कि यह इतना बड़ा अस्पताल ही नहीं है जहां कोई ऑपरेशन हो सके। यहां केवल सामान्य रोगियों को ही देखा जाता है और यहां ऑपरेशन होते ही नहीं हैं।


उन्नाव दुष्कर्म : पीड़िता की मौत के बाद आरोप पत्र दाखिल

उन्नाव दुष्कर्म: सामने आया मृत पीड़िता और आरोपी शिवम का विवाह अनुबंध

UP : फतेहपुर में दुष्कर्म पीड़िता को ‘उन्नाव जैसा हश्र’ की धमकी

This post was last modified on December 12, 2019 11:59 AM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022