चुनरी बनाने वाले की बेटी ने दसवीं में किया टॉप, रिया की मेहनत लोगों के लिए बनी मिसाल

Follow न्यूज्ड On  

यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए हैं। इस बार हाईस्कूल में बड़ौत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी अंक हासिल करके टॉप किया है। वहीं इंटर का टॉपर भी इसी स्कूल का है। हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में पहले स्थान हासिल करने वाली रिया जैन भारतभूषण की बेटी हैं।

रिया के पिता चुनरी बनाने का काम करते हैं। मेहनतकश पिता की लाड़ली बेटी ने प्रदेश में पहला पायदान हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है। रिया ने अपनी पढ़ाई के दम पर अपने पिता की मेहनत को सार्थक कर दिखाया। यूपी बोर्ड में टॉप करने के बाद उनकी खुशी ने पूरे परिवार में को एक नई आस दी है। रिया अपनी आगे की पढ़ाई को इसी आत्मविश्वास के साथ जारी रखना चाहती है।

एक खबर के मुताबिक रिया जैन परीक्षा की तैयारी के दौरान 14-15 घंटे तक पढ़ाई करती थी। रिया ने बताया कि वह सुबह चार बजे उठकर पढ़ाई शुरू कर देती थी। उन्होंने कहा कि मेरी इस सफलता में माता-पिता के साथ साथ उन अध्यापकों का भी हाथ है जिन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया। रिया ने बताया कि घर में मेरे से कोई काम नहीं कहता था।

रिया बताती हैं कि प्री बोर्ड परीक्षा से उन्हें बहुत फायदा हुआ। रिया के स्कूल से ही अनुराग मलिक को इंटरमीडिएट में 97 फीसदी अंक मिले हैं। इससे उन्होंने प्रदेश में इंटर की परीक्षा में टॉप किया। अनुराग मलिक ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मेरे टीचरों के साथ-साथ परिजनों का बहुत योगदान रहा। मैंने बहुत मन लगाकर पढ़ाई की थी।

परिजनों ने पढ़ाई के दौरान मेरा ध्यान रखा। कब क्या पढ़ाना है, उन्होंने इसका पूरा टाइम टेबल बनाया।’ इसके अलावा इंटर में दूसरे नंबर पर प्रयागराज के प्रांजल सिंह हैं, जिन्हें 96% नंबर मिले। इसके अलावा तीसरे नंबर पर औरैया के उत्कर्ष शुक्ला रहे, जिन्होंने 94.80% अंक हासिल किए।

हाईस्कूल में रिया जैन के बाद दूसरे स्थान पर बाराबंकी के रहने वाले रामहित वर्मा के बेटे अभिमन्यु वर्मा रहे। अभिमन्यु को 95. 83% अंक मिले हैं। तीसरे स्थान पर भी बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह आए हैं, जिन्हें 95.33% नंबर मिले।  इस बार टॉपर्स को एक लाख रुपये और लैपटॉप का पुरस्कार दिया जाएगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022