RSS का पहला सैनिक स्कूल बुलंदशहर में बनकर तैयार, अप्रैल से कक्षाएं शुरू

Follow न्यूज्ड On  

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पहले सैनिक स्कूल में इसी साल के अप्रैल से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बने इस स्कूल को ‘रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर’ के नाम से जाना जाएगा। रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर (RBSVM) में शहीदों के बच्चों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक, स्कूल का भवन बनकर तैयार हो गया है।

‘रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर’ कहे जाने वाले स्कूल की स्थापना बुलंदशहर जिले की शिकारपुर तहसील में की गई है, जहां 1922 में आरएसएस के पूर्व सरसंघचालक का जन्म हुआ था। स्कूल का संचालन आरएसएस की शिक्षा शाखा विद्या भारती द्वारा किया जाएगा। आरएसएस आर्मी स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) पाठ्यक्रम को अपनाएगा। कक्षाएं अप्रैल 2020 से शुरू होंगी और छठी कक्षा के पहले बैच के 160 छात्रों के लिए आवेदन मंगाने की प्रकिया शुरू कर दी गई है।

रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर के डायरेक्टर कर्नल शिव प्रताप सिंह ने कहा, “हम छात्रों को एनडीए परीक्षा के लिए तैयार करेंगे। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 फरवरी तक चलेगी। एक मार्च को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। रिजनिंग, सामान्य ज्ञान, गणित और अंग्रेजी के जरिए छात्रों की योज्ञता की परख की जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा।”

शहीदों के बच्चों को आरक्षण

उन्होंने यह भी बताया कि शहीदों के बच्चों के लिए आठ सीट सुरक्षित रखी जाएगी। साथ ही उन्हें अधिकतम उम्र में छूट भी दी जाएगी। इसके अलावा इस स्कूल में किसी तरह का आरक्षण का प्रावधान नहीं होगा।

छात्रों और शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड

छात्रों और शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड होगा। छात्रों के लिए ब्लू शर्ट और डार्क ब्लू पैंट तो शिक्षकों के लिए सफेद शर्ट और ग्रे कलर का पैंट होगा। यह पूरी तरह से आवासीय होगा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022